इंटक ने किया एसटी के कोरोना योद्धा अधिकारियों का सत्कार

ठाणे | महाराष्ट्र एस.टी. वर्कर्स कांग्रेस इंटक की ओर से ठाणे विभाग के एस.टी.ई. अधिकारियों का सत्कार कोरोना योद्धा के तौर पर इंटक के ठाणे जिला अध्यक्ष और कांग्रेस के महासचिव सचिन शिंदे के हाथों कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र देकर किया गया , कोरोना संकट के समय जो पूरे राज्य में लॉकडाउन सौ परसेंट लगा हुआ था तो उस स्थिति में भी एस.टी. थाने विभाग की सेवा नियमित बनी रही थी , एस.टी. के ठाणे विभाग में सेवारत अधिकारियों और कर्मचारियों ने विषम परिस्थिति में भी नियमित सेवा दी और जान की परवाह नहीं करते हुए उन्होंने लगातार सेवा बरकरार रखी , एस.टी. विभाग के नियंत्रक विनोद कुमार भालेराव के नेतृत्व में सभी अधिकारी और कर्मचारी ने आपातकालीन स्थिति में भी लगातार सेवा दी इन बातों का जिक्र करते हुए इंटक के ठाणे जिला अध्यक्ष सचिन शिंदे ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम के दौरान एस.टी. के ठाणे विभाग नियंत्रक विनोद कुमार भालेराव , वाहतुक अधिकारी , रमेश बांदल कर्मचारीवर्ग अधिकारी अमोल गुप्ते , नितिन आयरे के साथ ही ठाणे जिला आगार व्यवस्थापक वाहतूक शाखे के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया |

उक्त कार्यक्रम के दौरान कार्याध्यक्ष विजय तारमळे , सचिव शामराव भोईर , सहसचिव मनेश सोनकांबळे , खजिनदार सुभाष पवार , प्रसिद्धी प्रमुख रत्नपाल जाधव , पंढरीनाथ मुरकर आदि इंटक के पदाधिकारी उपस्थित थे , कार्यक्रम के दौरान एस.टी. अधिकारियों की सेवा निष्ठा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सचिन शिंदे ने कहा कि एस.टी. अधिकारियों ने जिस तरह कोरोना के समय एस.टी. बस सेवा को नियमित बनाए रखी वह प्रशंसनीय पहल है ऐसे अधिकारियों का सम्मान किया जाना एक सामाजिक दायित्व भी है इसी को ध्यान में रखते हुए ठाणे इंटक की ओर से उनका कोरोना योद्धा  के तौर पर सत्कार किया गया है खासकर उन्होंने एस.टी. के ठाणे विभाग नियंत्रक विनोद भालेराव की विशेष सराहना की और कहा कि उन्होंने एस.टी. कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच लगातार संपर्क और समन्वय बनाए रखें जिस कारण कोरोना संकट में भी एसटी की सेवा नियमित तौर पर बनी रही  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *