इंदिसे के जन्मदिवस पर सेवाभावी कार्यक्रम

ठाणे | एकतावादी वाहतूक संगठना  के संस्थापक अध्यक्ष भैय्या साहेब इंदिसे  के जन्मदिन पर ठाणे शहर में विविध सामाजिक और सेवाभावी उपक्रमों का आयोजन किया गया , जन्मदिवस के आयोजन में  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हुआ जबकि कोरोना संकट को देखते हुए भैय्यासाहेब इंदिसे के जन्मदिवस पर किसी भी तरह का सार्वजनिक आयोजन नहीं कर सेवाभावी कार्य किए गए |

इस अवसर पर देवदया नगर स्थित सब्जी मंडी में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया साथ ही इस अवसर पर सब्जी विक्रेताओं के बीच टी शर्ट का वितरण किया गया , इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को कोरोना से बचने का सार्वजनिक संदेश भी दिया गया , दूसरी ओर इंदिसे से के जन्मदिवस पर शास्त्री नगर के विहंग पार्क में रिक्शा स्टैंड बोर्ड का उद्घाटन वरिष्ठ राजनेता और ठाणे शहर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रमेश इंदिसे से के हाथों किया गया , दूसरी ओर एकतावादी वाहतूक संघटना के संस्थापक अध्यक्ष भैय्यासाहेब इंदिसे के जन्मदिवस पर वाहतूक संगठना की ओर से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया , इस शिविर में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *