उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी के पिता के निधन के बाद पूरे प्रदेश मेंशोक की लहर

नौतनवां (महराजगंज)गोरक्ष पीठाधीश्वर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के पूज्य पिता श्री आनंद सिंह बिष्ट के आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही शोक की लहर दौड़ गई खबर सुनते ही हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता नौतनवा स्थित संगठन कार्यालय पर पहुंच गए वहां कार्यकर्ताओं ने पूज्य महाराज जी के पिता के चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे ने कहा कि पूज्य महाराज जी के पिता, स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट रिटायरमेंट फॉरेस्ट रेंजर रहे 1991 में रिटायरमेंट होने के बाद उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर में रहते थे उनकी उम्र लगभग 89 वर्ष की थी 13 मार्च को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी तब उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था ।

इलाज के दौरान  उनकी मृत्यु हो गई वह एक महान पिता थे जिन्होंने पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज जैसे पुत्र को जन्म दिया जो सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर और महान संत हैं इसके साथ साथी वह है आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पूरे उत्तर प्रदेश को अपना नेतृत्व प्रदान कर ही रहे हैं पूरे देश के लोग एक महान संत का मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं हिंदू समाज सौभाग्यशाली है एक महान संत का मार्गदर्शन आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हो रहा है योगी जी जैसे पुत्र को जन्म देने वाले एक आदर्शवादी पिता थे इस अवसर पर राधे श्याम गुप्त, नितेश मिश्रा, राधेश्याम यादव, संतोष मोदनवाल ,मौजूद रहे  ।