उद्योगपति है बिजली चोर ?

ठाणे | बिजली मीटर में हेरफेर कर और रिमोट किट बिठाकर 25 लाख की बिजली चोरी करने वाले उद्योगपति की चोरी का पर्दाफाश महावितरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया , उक्त उद्योगपति के खिलाफ ठाणे के वर्तकनगर पुलिस स्टेशन में आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है साथ ही महावितरण के कर्मियों को इस बिजली चोरी का पर्दाफाश करने के कारण भांडुप परिमंडल के मुख्य अभियंता सुरेश गणेशकर ने महावितरण के अधिकारी और कर्मचारियों का सत्कार किया है और ठाणे के लोकमान्य नगर विभाग में स्थित इंडियन टेक्निकल वर्क्स कंपनी ने उक्त बिजली चोरी की है अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता , लोकमान्य नगर ,  नारायण सोनावणे , सहायक अभियंता शिवाईनगर , धनाजी पुटले ने वरिष्ठ तंत्रज्ञ संदीप मंडावळे को साथ लेकर उक्त कंपनी में गए , उन्हें संदेह था कि यहां निश्चित तौर पर बिजली चोरी हो रही है मीटर रीडिंग से भी संदेह पैदा हो रहा था , ऐसी स्थिति में जब कंपनी के मीटर की विशेषज्ञों द्वारा जांच पड़ताल की गई तो स्पष्ट हुआ कि मीटर के साथ छेड़छाड़ की गई है जांच के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ कि मीटर में रिमोट किट बिठाकर बिजली की चोरी की जा रही थी |

जांच पड़ताल के दौरान 25 लाख से अधिक की बिजली चोरी का पर्दाफाश महावितरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया , इसके बाद इंडियन टेक्निकल वर्क्स के मालिक अजमल जमाल सैयद पर वर्तक नगर पुलिस थाने में आपराधिक मामले दर्ज कराए गए एवं वर्तक नगर पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है महावितरण के भांडुप परिमंडल के मुख्य अभियंता सुरेश गणेशकर ने बिजली चोरी का पर्दाफाश करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें उनकी उपलब्धि के लिए धन्यवाद दिया , उनका सत्कार भी किया गया , इसके साथ ही गणेशकर ने इस बात का जिक्र किया कि बिजली चोरों के कारण सामान्य ग्राहकों को परेशानी होती है यदि अधिकृत तौर पर बिजली का उपयोग किया जाए तो सामान्य परेशानी अपने आप दूर हो सकती है बिजली चोरी एक आपराधिक मामला है गणेशकर ने सामान्य बिजली उपभोक्ताओं को सचेत करते हुए कहा की यदि उनके खिलाफ चोरी के मामले दर्ज हुए तो वर्षों तक उन्हें न्यायालय के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं ऐसी संभावना से बचने के लिए ग्राहकों को बिजली चोरी करने की बात सोचनी ही नहीं चाहिए , इसी दौरान सुरेश गणेशकर ने उन उपभोक्ताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया जो नियमित तौर पर बिजली बिल की अदायगी कर महावितरण को सहयोग दे रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *