एक्स सर्विसमैन द्वारा मनाया गया कारगिल विजय दिवस

ठाणे | एक्स सर्विसमैन वेटरन वेलफेयर एसोसिएशन ठाणे द्वारा 23 वा कारगिल विजय दिवस समारोह दिनांक 31 जुलाई को ठाणे स्थित कोलशेत पश्चिम के हनुमान मंदिर में मनाया गया , बता दे कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन सुशांत विश्वास, विशिष्ट सेवा मेडल ,स्टेशन कमांडर एयर फोर्स स्टेशन ठाणे , कमांडर वाई के राव ,अधिशासी अधिकारी, एच क्यू थर्टी वन ,डब्ल्यू ई यू, नेवी , कापुरबावड़ी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर महाडीक , नगर सेवक मनोहर डुम्बरे , एक्स सर्विसमेन वेटरन वेलफेयर एसोसिएशन ठाणे के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।इस कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष द्वारा किया गया तो वही इस कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों और वीर नारियों के साथ – साथ एनसीसी कैडेटो ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया , इस कार्यक्रम में  शिवशांती प्रतिष्ठान के संस्थापक व अध्यक्ष विनय सिंह,रवि सिंह, संजय सिंह, श्रवण कुमार सिंह, आदि सज्जनो द्वारा कारगिल में हुए शहीदों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । कार्यक्रम के संचालक संजीत कुमार तथा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों ने अपने भाषण एवं गीत के द्वारा जनमानस में देश प्रेम की भावना को प्रबल कर देश की युवा पीढ़ी को सेना में भर्ती होकर देश की सुरक्षा करने का संदेश दिया ।