एक साल पूर्ण होने पर महापौर नरेश म्हस्के ने किया आभार व्यक्त

ठाणे |     महापौर नरेश म्हस्के ने अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे , पालक मंत्री एकनाथ शिंदे व वंदनीय गुरुदेव शिवसेना प्रमुख बलालसाहेब ठाकरे , धर्मवीर आनंद दिघे के कोटी कोटी आशीर्वाद से आज महापौर का एक साल का कार्यकाल पूरा हुआ , महापौर म्हस्के ने कहा की शुरुआत में उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं को सुनने व उसके निवारण के लिए महापौर जनसंवाद यह कार्यक्रम शुरू किया , साथ ही शहर के विकास के लिए बहुत से कार्य किए जाने लगे पहले से रुके हुए कार्यो को भी सही तरीके से पुनः शुरू किया गया , जिसमें सारे लोकप्रनिधियों ने भी अपना पूरा सहयोग दिया लेकिन फिर पूरे विश्व पर कोरोना का संकट काल आ गया , जिसका पूरे देश ने मिलकर सामना किया और महापालिका के अधिकारी , कर्मचारी , सभी लोकप्रनिधि , डॉक्टर , पुलिसकर्मी , शिक्षक तथा अन्य ने अपने जान की बाजी लगाकर शहर के लोगों की जान बचाने के लिए कार्य किया और मैं आज आनंद से यह कह सकता हु की बहुत सी परेशानियों के बाद भी आज महानगरपालिका ने कोरोना को नियंत्रित कर लिया है तथा जिस समय कोरोना का संकट आया तब महापालिका के पास मर्यादित आरोग्य यंत्र , मर्यादित अस्पताल , एम्बुलेंस , डॉक्टर , नर्स व अन्य चीजें थी लेकिन ठाणेकरों को अधिक तकलीफों का सामना न करना पड़े इसलिए सभी चीजों को उपलब्ध कराया गया , उन्होंने कहा की कोरोनामुक्त ठाणे यह उनका सपना है और यह जल्द ही पूरा होगा , महापौर ने बताया कि महापौर के तौर पर काम करते हुए महापालिका आयुक्त , सभी अधिकारी , सभी नगरसेवक , कर्मचारी तथा महानगरपालिका व समाज से सच्चे सेवक सभी सफाई कर्मचारीयों ने उन्हें बहुत सहयोग दिया तथा कोरोना काल मे भी अपने जान की बाजी लगाकर अपना कर्तव्य निभाया व पूर्ण सहयोग किया , मैं सभी ठाणेकरों का दिल से का आभार व्यक्त करता हूँ , इसके अलावा भगवान से यह कामना करता हूँ कि जो ठाणे शहर को स्वच्छ सुंदर व दिशादर्शक शहर बनाने की संकल्पना मैंने ठानी है उसे जल्द पूर्ण करने की शक्ति दे , यदि मेरे द्वारा कुछ त्रुटि हुई हो तो परमेश्वर व सभी शहर वासी मुझे क्षमा करें , उन्होंने कहा कि साल भर से सहयोग करने वाले सांसद , विधायक , अधिकारी , कर्मचारी , पत्रकार व सभी दलों के नगरसेवक , पदाधिकारी , कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हु और आगे भी इसी तरह का सहयोग करने का आग्रह करता हु , साथ ही देवी तुलजा भवानी से प्रार्थना करता हूं कि शहर वासियों पर आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे