एक साल बाद फिर आई बच्चों की फिल्म टॉम एंड जेरी 

मुंबई |        भारतीय सिनेमाघरों में एक साल बाद लौटी बच्चों की फिल्म आपको बता दे कि करीब एक साल बाद भारतीय सिनेमाघरों में बच्चों की फिल्म लौटी है और 19 फरवरी को हॉलीवुड की लाइव एक्शन एनिमेशन फिल्म टॉम एंड जेरी रिलीज हुई , वॉर्नर ब्रदर्स प्रोडक्शन हाउस की फिल्म के जरिए बच्चों में लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर बिल्ला टॉम और चूहा जेरी बड़े पर्दे पर उतरे हैं एवं बड़ी रिलीज का इंतजार कर रहे भारतीय सिनेमा हाॅल के लिए यह फिल्म राहत की सांस लेकर आई है अंग्रेजी व चार भारतीय भाषाओं में देश के 600 स्क्रीन्स पर रिलीज फिल्म की ओपनिंग अच्छी रही हैं हालांकि अभी फुटफॉल या कमाई का आंकड़ा जारी नहीं किया गया है और फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही मुंबई में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी , गौरतलब कि बात है कि ओपनिंग डे पर एडवांस बुकिंग फुल थी और बेंगलूरु , हैदराबाद व चेन्नई में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है हालांकि दिल्ली में ओपनिंग बाकी महानगरों से थोड़ी कमजोर रही है              |

सिनेपोलिस मल्टीप्लेक्स के सीनियर वी.पी. कुणाल साहनी का कहना है कि फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा और इससे पहले वॉर्नर ब्रदर्स की 2019 में लाइव एक्शन एनिमेशन फिल्म पोकेमॉन: डिटेक्टिव पिकाचू भारत में रिलीज हुई थी एवं इसने अच्छा कारोबार किया था और वहीं दूसरी तरफ 6 मार्च 2020 को डिज्नी की एनिमेशन फिल्म ऑनवर्ड आई थी और लॉकडाउन से पहले रिलीज इस फिल्म ने एक हफ्ते में करीब 2.25 करोड़ का कारोबार किया एवं फिल्मी ट्रेड पंडितों के मुताबिक टॉम एंड जेरी का प्रदर्शन काफी अच्छा होगा और प्रोडयूसर गिरिश वानखेड़े कहते हैं कि एनिमेशन ऐसा सेगमेंट है जो सभी को पसंद आता है टॉम एंड जेरी ऐसे कैरेक्टर हैं जिसे परिवार में बड़े भी जानते हैं और बच्चे भी , टॉम एंड जेरी एक तरह से लिजेंडरी कैरेक्टर हैं अब बच्चे और बड़े अपने इन प्रिय कार्टून कैरेक्टर्स को लाइव एक्शन में यानी इंसानी दुनिया के बीच देख पाएंगे , भारत में भी ऐसी जितनी एनिमेटेड फिल्में बनी हैं उनका बिजनेस अच्छा ही रहा है चाहे वो गणेशा हो, घटोत्कच या बाल गणेश , हालांकि टॉम एंड जेरी जैसी हॉलीवुड फिल्में बजट और तकनीक के मामले में आगे हैं               |