एनसीपी विधायक आव्हाड गिरफ्तार एनसीपी समर्थकों का विरोध आंदोलन


ठाणे । फिल्म हर हर महादेव के प्रदर्शन के दौरान एनसीपी समर्थकों ने पार्टी विधायक जितेंद्र आव्हाड की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन कर फिल्म का प्रसारण रुकवा दिया था इतना ही नहीं इस दौरान एक फिल्म दर्शक के साथ मारपीट भी की गई थी जिसको लेकर वर्तक नगर पुलिस थाने में विधायक आव्हाड के साथ ही उसके एक सौ समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी स्थानीय पुलिस द्वारा नोटिस जारी करने के बाद विधायक आव्हाड आज वर्तक नगर पुलिस थाने पहुंचे जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया लेकिन सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि स्वयं आव्हाड अपनी जमानत लेने से इंकार कर रहे हैं जिस कारण पुलिसिया सिरदर्द बढ़ने की बात कही जा रही हैविधायक आव्हाड के हिरासत में लिए जाने के बाद एनसीपी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हो हंगामा करना शुरू कर दिया उग्र विरोध आंदोलन किए गए जमकर नारेबाजी हुई ।

इतना ही नहीं इस मौके पर आव्हाड समर्थक 50 खोखे बिल्कुल ओके का नारा लगा रहे थे विधायक आव्हाड समर्थकों का कहना था कि जानबूझकर राज्य सरकार की साजिश के तहत पुलिस यह सब कार्रवाई कर रही है जैसे ही आव्हाड की गिरफ्तारी की जानकारी मिली वर्तक नगर पुलिस स्टेशन और उसके आसपास एनसीपी समर्थकों का विशाल जनसैलाब उमड़ा जमकर नारेबाजी होने लगी इस विरोध आंदोलन में एनसीपी के ठाणे शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे, महासचिव प्रभाकर सावंत,  यूथ एनसीपी के अध्यक्ष विक्रम खामकर, विद्यार्थी एनसीपी के अध्यक्ष प्रफुल्ल कांबले, ओबीसी विभाग ठाणे अध्यक्ष गजानन चौधरी, एनसीपी के वरिष्ठ नेता राजा राजपुरकर, पूर्व विरोधी पक्षनेता मिलिंद पाटिल, पूर्व परिवहन समिति सदस्य सुरेंद्र उपाध्याय, शहर महासचिव संतोष तिवारी के साथ ही दर्जनों पदाधिकारी इस विरोध आंदोलन में शामिल हुए ।

राकपा कार्यकर्ताओं ने जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि पुलिस जो भी काम कर रही है वह राज्य सरकार के इशारे पर कर रही है दूसरी ओर इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है एनसीपी समर्थकों ने फिल्म हर हर महादेव रुकवाने के दौरान जिन व्यक्ति की पिटाई की थी मारपीट के दौरान उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट हुई थी इस आलोक में फरियादी की पत्नी का आरोप है कि उनके साथ एनसीपी समर्थकों ने छेड़छाड़ की है इसीलिए उसके खिलाफ पुलिस छेड़खानी का मामला दर्ज करें उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि वर्तक नगर पुलिस ने राकांपा नेताओं और समर्थकों के खिलाफ छेड़खानी के मामले और मारपीट के मामले दर्ज नहीं किए तो वह इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगी दूसरी ओर आव्हाड की गिरफ्तारी के साथ ही ठाणे शहर का राजनीतिक वातावरण गरमा गया है वहीं पुलिस आव्हाड को जमानत देने तैयार है  लेकिन वे इंकार कर रहे हैं ।

जानकारी के अनुसार आव्हाड और उनके समर्थकों के खिलाफ संविधान की जिस धारा के तहत मामले दर्ज किए गए हैं उसमें उन्हें पुलिस स्टेशन से ही जमानत मिल सकती है लेकिन विधायक आव्हाड जमानत लेने से लगातार इंकार कर रहे हैं इस कारण स्थानीय पुलिस भी पशोपेश में है वहीं दूसरी ओर शांति सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए वर्तक नगर में अतिरिक्त पुलिस वालों की भी तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की हिंसक वारदातों को रोका जा सके दूसरी ओर एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि विधायक आव्हाड की गिरफ्तारी के बाद उन्हें बेल भी आसानी से मिलेगी लेकिन वे लेने से इंकार कर रहे हैं ऐसी स्थिति में वातावरण तनावपूर्ण होने की संभावना बनी हुई है जिसे रोकने का हर संभव प्रयास पुलिस कर रही है इस बारे में स्थानीय पुलिस का कहना है कि समय सीमा खत्म होने के कारण आव्हाड को अब न्यायालय से ही जमानत लेनी होगी ।