एम.एल.सी. के गांव में मुख्य सड़क पर लोगों ने की धान की रोपाई

आजमगढ़ |       क्षेत्र के विकास को लेकर आम आदमी शासन प्रशासन के गलियारों में अपनी आवाज बुलन्द करने के लिए जनप्रतिनिधियों को चुनता हैं किंतु जनप्रतिनिध ही जब स्वयं की समस्या का निदान करने में असमर्थ हो तब दीपक तले अंधेरा की कहावत चरितार्थ होने लगती है ऐसी दशा में मजबूरन लोगों को आगे आकर खुद की आवाज उठाना पड़ता है ऐसा ही कुछ सोमवार को विधान परिषद सदस्य राकेश कुमार यादव उर्फ गुड्डू के पैतृक गांव देवारा कदीम (नहरुमपुर) में देखने को मिला    |

आपको बता दे कि महाराजगंज से औघड़गंज , देवारा जदीद जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित उक्त गांव में पिछले कई वर्षों से सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो जाता है और पानी जमा होने के कारण वहां की सड़क भी गड्ढे में तब्दील हो गई है जहां से लोगों का पैदल गुजराना भी मुश्किल हो गया है इसी मार्ग पर ग्राम पंचायत चिकनहवा में भी कुछ ऐसी ही दशा है जहां रोड पर पानी जमा रहता है  जलजमाव के चलते पचासों गांव के ग्रामीणों को आवागमन में दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं         |

बता दे कि लोगों को उम्मीद थी कि जलजमाव का स्थान विधान परिषद सदस्य का गांव है इसलिए जल्द ही समस्या से निजात मिल जाएगी , किंतु वर्षों इंतजार के बाद लोगों के सब्र का बांध टूट पड़ा और सोमवार को देवारा विकास सेवा समिति के नेतृत्व में ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों ने विधायक के गांव में मुख्य सड़क पर धान की रोपाई कर जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने का कार्य किया तथा अब देखना यह है कि इसके बाद भी जिम्मेदारों की नींद खुलती है या लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है इस मौके पर देवारा विकास सेवा समिति के अध्यक्ष रामकेदार यादव , वीरेंद्र यादव , अनिल यादव , मंशा यादव , मोहित मौर्य , मोनू , प्रकाश निषाद , संतोष निषाद , पप्पू यादव , विजय यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे      |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *