एसएसबी के जवानों ने कैम्प लगाकर कोरोना वायरस को लेकर लोगों को किया जागरूक

नौतनवां / महाराजगंज |  नौतनवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाबू पैसिया के प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान आदित्य प्रताप सिंह के अध्यक्षता में एसएसबी डीआईजी एम एस पडडा द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए भारत नेपाल सीमा से सटे गांव में कैम्प लगाकर ग्रामीणों में मास्क सेनेटाइज और साबून वितरण किया गया साथ ही लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक भी किया गया , वहीं डीआईजी एसएसबी एम एस पडडा ने कहाँ आज पुरा देश कोराना महामारी से लड़ रहा है जिसमें आप सब से अपील है कि समाजिक दुरी बनाये रखें और मास्क सेनेटाइज का इस्तेमाल करे आप सब के सहयोग से ही कोरोना से लड़ा जा सकता है ।

वहीं ग्राम प्रधान आदित्य प्रताप सिंह ने कहाँ की कोरोना एक जानलेवा बीमारी है जिसका इलाज अभी सटीक कोई भी नही है आप सब घर पर रहे और समाजिक दुरी का विशेष ध्यान रखें इस मौके पर एसएसबी के अधिकारी अजीत सिंह राठौर, उप निरिक्षक जगत सहित दर्जनों ग्रामीणों उपस्थित रहे ।

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट