एसटीओटी द्वारा सैनिक भर्ती के लिए आए विद्यार्थियों को भोजन की व्यवस्था

ठाणे ।  कहा जाता है कि, मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है इसी का प्रत्यक्ष उदाहरण साकार किया है गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार एवं एसटीओटी  अर्थात् सद्गुरु तेरी ओट नामक संस्था ने, जो पिछले कई वर्षों से मानव सेवा में लीन है ठाणे घोड़बंदर रोड डोंगरीपाड़ा स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार में आयोजित एक पत्रकार परिषद के माध्यम से गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार एवं सद्गुरु  तेरी ओट की सर्वोपरि देवेंद्र कौर खालसा ( बीबी ) ने पत्रकारों को बताया कि,गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार एवं सतगुरु तेरी ओट द्वारा संयुक्त रुप से मुंब्रा कौसा में अग्रि वीर योजना के तहत तकरीबन  4000 से 5000 परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को रोजाना भोजन की व्यवस्था की जा रही है , परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को भोजन की यह व्यवस्था 26 सितंबर से शुरू की गई थी जोकि 10 अक्टूबर तक यह सेवा जारी रहेगी ।

इस पत्रकार परिषद में जसविंदर सिंह जस्सल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की थी मालूम हो कि गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार एवं सद्गुरु तेरी और द्वारा कोरोना काल में भी जरूरतमंदों को न सिर्फ भोजन उपलब्ध कराया था बल्कि कोरोना से बचाव हेतु मास्क सैनिटाइजर आदि भी बांटे थे इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा गरीब जरूरतमंद लड़कियों  शिक्षा का खर्च भी उठाती आ रही है ।