एसडीएम व सीओ नौतनवा की संयुक्त टीम की छापेमारी में भारी मात्रा में कनाडियन मटर की खेप बरामद

नौतनवां / महाराजगंज |  नौतनवा थाना क्षेत्र के उप नगर अड्डा बाजार के स्थानीय बाजार में बुधवार को एसडीएम व सीओ नौतनवा की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में कनाडियन मटर की खेप बरामद की गई मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार में एक दुकान महात्मा बुद्ध इंटर मीडिएट कालेज के पास संतोष जायसवाल के घर में लगभग 124 बोरा कनाडियन मटर होने की सूचना मुखबिर द्वारा उपजिलाधिकारी नौतनवा को दिया गया , जिस पर तत्काल एसडीएम व सीओ नौतनवा द्वारा अड्डा बाजार के उक्त दुकान में छापेमारी की गई जिसमे मौके पर 124 बोरी कनाडियन मटर बरामद की गई , मकान मालिक से जब इस सन्दर्भ में कागज दिखाने को कहा गया तो कागज नहीं दिखा सका जिस पर उपजिलाधिकारी नौतनवा द्वारा मटर को गाड़ी पर लाद कर नौतनवा ले जाने और करवाई का निर्देश दिया गया । उन्होंने ने स्पष्ट किया कि इस प्रकरण में जो भी संलिप्त पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी बताते चले कि भारत नेपाल सीमा बंद होने के बावजूद तस्करी धड़ल्ले से हो रही है और भारी मात्रा में कनाडियन मटर का खेल चल रहा है , इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नौतनवा शिव मनोहर यादव का कहना है कि बरामद मटर को कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और मटर नौतनवा कस्टम को सौंप दिया गया है
इस छापेमारी में मौके पर सीओ नौतनवा, उपजिलाधिकारी नौतनवा, एस.एच.ओ. नौतनवा, थाने की महिला पुलिस,अड्डा बाजार चौकी प्रभारी विकास यादव अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे  ।

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट