एस.आर.एस.डी. फाउंडेशन के सेवाभावी कार्यों का हो रहा है विस्तार

ठाणे | श्री राधेकृष्ण सनातन धर्म फाऊंडेशन (एस.आर.एस.डी.) सेवाभावी संस्था की कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई , साथ ही निर्णय लिया गया कि फाउंडेशन के सेवाभावी कार्योंका विस्तार महाराष्ट्र में किया जाएगा , इस लक्ष्य को पूरा करने के निमित्त संस्था संचालक मंडल ने नए पादाधिकायिों की नियुक्ति की है संस्था के संस्थापक डी. एन. यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई साथ ही महाराष्ट्र में परोपकारी कार्य करने का संकल्प लिया गया उक्त बैठक तलोजा में हुई , फाउंडेशन ने अनाथ बच्चों को शैक्षणिक मदद करने के साथ ही श्री कृष्णा जी की 108 फिट ऊंचा श्री कृष्ण मंदिर बनाने का संकल्प लिया इसके साथ ही गौमाता की सेवा के लिए भव्य गोशाला का निर्माण भी कराया जाएगा , इन बातों का जिक्र करते हुए डी. एन. यादव ने बताया कि संस्था गरीब बच्चों को शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नए स्कूल खोलने के लिए प्रयासत रहेगा , दूसरी ओर सनातन सांस्कृतिक शिक्षा की नई धारा बहाने गुरुकुल स्कूल भी फाउंडेशन के माध्यम से खोला जाएगा |

एस.आर.एस.डी. फाउंडेशन के नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा स्वयं फाउंडेशन संस्थापक डी. एन. यादव ने की , उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव समशेर यादव को बनाने के साथ ही ठाणे जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई , ठाणे जिला अध्यक्ष रामदुलार यादव , ठाणे शहर जिला महासचिव राणा प्रताप यादव , ठाणे शहर जिला उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा , ठाणे शहर जिला मीडिया प्रभारी क्रांति सिंह ,  ठाणे शहर जिला सचिव सुरेश कुमार , ठाणे शहर जिला सचिव सुभाष यादव और ठाणे शहर जिला सचिव विजय विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया है अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव शमशेर यादव ने कहा कि संस्था के संस्थापक डी. एन. यादव ने जिस अपेक्षा से उन्हें दायित्व दिया है वे उसका निर्वहन करेंगे , खासकर फाउंडेशन के ठाणे जिला कार्यकारिणी के गठन पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा है कि ये सभी चेहररे ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी चेहरे रहे हैं पूरे ठाणे जिले में फाउंडेशन की सेवाभावी गतिविधियों का तेजी से प्रसार होगा ऐसा उन्हें विश्वास है वैसे भी ये चेहरे पहले से भी सामाजिक तथा कल्याणकारी कामों में अपना योगदान देते आ रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *