एस. एस. बी. के जवानों ने 85 बोरी कनाडिया मटर के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

रतनपुर / महराजगंज |   सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों लगातार हो रही तस्करी और बरामदगी तमाम चौकसी के दावों का पोल खोल रहा है आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर भारत नेपाल सीमा पूरी तरह से सील कर दिया गया है इसके बावजूद बड़े पैमाने पर तस्करी होना नहीं रुक रहा है सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के तमाम चौकसी के दावों का पोल खोल कर रख दिया है जानकारी के अनुसार परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी के पीलर संख्या 511/17 से देर रात 2:30 बजे घात लगाए बैठी एसएसबी ने 85 बोरा कनाडियन मटर बरामद किया है साथ ही दो अभियुक्तों को भी जवानों ने दबोच लिया है  |

बताते चलें कि परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी में एसएसबी के दो पोस्टों के बीच हो रही तस्करी की खबर को एस.एस.बी. के उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुये सेवतरी एस.एस.बी. को पूरी तरह से सख्त होने का निर्देश दिया जिस पर बीते गुरुवार की रात जवानों ने अपनी चौकसी बढ़ा दी जहां पीलर नम्बर 511/17 से 85 बोरा कनाडियन मटर के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एस.एस.बी. जवानों ने पकड़े गए कनाडियन मटर को ट्राली ट्रैक्टर के माध्यम से बी.ओ.पी. कैंप सेवतरी लाए जहां पूछताछ में दोनों अभियुक्तों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अहिरौली निवासी 23 वर्षीय किशोर चौहान पुत्र जयप्रकाश चौहान व 21 वर्षीय संजय चौहान पुत्र बलिकरन चौहान बताया गया एस.एस.बी. ने पकड़े गए अभियुक्त सहित मटर को कस्टम विभाग नौतनवां को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द कर दिया  |

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट