एस.डी.एम. सदर ने लगवाया कोरोना का दूसरा डोज

गोरखपुर | कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरे डोज का टीका लगाया जा रहा है नंबर आने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / एस.डी.एम. सदर कुलदीप मीना जिला चिकित्सालय के संक्रमण विभाग पहुंचकर कोरोना संक्रमण के दूसरे डोज को लगवाया और इस दौरान दूसरे व्यक्तियों और कर्मचारी अधिकारियों को संदेश देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाना हमारे लिए बेहद जरूरी है तो हमारा कर्तव्य भी है टीका लगवाने के बाद मंडल आयुक्त द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मंडल आयुक्त कार्यालय की बैठक में सम्मिलित होकर अपने आप को बेहतर महसूस किया |

एस.डी.एम. सदर ने कहा कि मैं टीका लगवाने के तुरंत बाद अपने रूटीन के कार्य पर निकल गया मुझे वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ भी ऐसा एहसास नहीं हुआ जिसके कारण लोगों में डर दिखाई देता है मैं पूर्णता स्वस्थ हूं और ना ही मुझे कोई हरारत या बुखार जैसा महसूस ही हुआ , मैं टीका लगवाने के बाद अपने कार्य क्षेत्र को देख बैठक में शामिल हुआ , कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए एवं सभी अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी किये  |