ऐप डाउनलोड करने पर लगाया 100000 का चूना

ठाणे । ऐप डाउनलोड करने पर एक व्यक्ति को साइबर जालसाजों ने एक लाख से अधिक का चूना लगा दिया , ठाणे के कसारवाडावली में रहने वाले सतीश महेश मगर नामांक व्यक्ति को बिजली बिल बकाया के नाम पर एक लाख से अधिक का चूना जालसाज ने लगा दिया , जिसकी शिकायत फरियादी  सतीश मगर ने कसारवाडावली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है ।

फरियादी सतीश मगर बिजली उपभोक्ता भी है , उन्हें मैसेज आया कि उनका बिजली बिल भरा नहीं गया है जिस कारण उसका बिजली कनेक्शन खंडित किया जा सकता है , मैसेज में कहा गया कि  वे “Quick Support App” डाउनलोड करें जैसे ही फरियादी ने ऐप डाउनलोड किया उसके बैंक खाते से  १ लाख ६ हजार ९९१ रुपये निकाल लिए गए , अज्ञात जालसाज के खिलाफ फिर्यादी सतीश महेश मगर(४२) ने कासारवडवली  पुलिस स्टेशन में आर्थिक जालसाजी का मामला दर्ज करवाया है आगे पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं ।