ऑपरेशन क्रूगर के तहत डी.आर.आई. ने कि बड़ी कार्यवाही 

दिल्ली |     एक तरफ कोरोना का कहर है वहीं दूसरी तरफ डी.आर.आई(Directorate of Revenue Intelligence) ने बड़ी ड्रग्स तस्करी का भांडाफोड़ किया है डी.आर.आई. ने 7 दिनों तक एक खास ऑपरेशन चलाया और इस ऑपरेशन को क्रुगर नाम दिया गया , आपको बता दे कि इस ऑपरेशन में डी.आर.आई. ने अंतर – महाद्वीपीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया और 396 ग्राम हेरोइन जब्त की , जब्त ड्रग को दक्षिण अफ्रीका से एक कूरियर खेप में मुंबई भेजा गया था और इसे महिलाओं के गाउन में बटन को छुपाया गया था , सूत्रों द्वारा मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए डी.आर.आई मुंबई के अधिकारियों ने एक पार्सल को इंटरसेप्ट किया जो दक्षिण अफ्रीका से मुंबई स्थित एक अंतरराष्ट्रीय कूरियर कंपनी के हब में पहुंचा था जब पार्सल को चेक किया गया तो उसमे हर गाउन में काफी सारे अजीब से दिखने वाले बटन हैं जिसमें उन्हें सफेद पाउडर मिला , डी.आर.आई के सूत्रों ने बताया कि इस दौरान अधिकारियों ने 396 ग्राम हिरोइन को जब्त किया है      |

जिसके बाद नियंत्रित वितरण के लिए एक प्राधिकरण डी.जी. एन.सी.बी. से प्राप्त किया गया था और गुरुवार को कुरियर पार्सल के प्राप्तकर्ता ने लागू सीमा शुल्क का भुगतान किया और वितरण का प्रयास किया गया डी.आर.आई. के अधिकारियों की एक टीम कुरियर कंपनी के वाहन के साथ गई और एक भारतीय नागरिक को पकड़ने में सफल रही जो कूरियर व्यक्ति से पार्सल की डिलीवरी लेने आया था , इसके बाद उसी रात डी.आर.आई. कि टीम ने एक नाइजीरियाई नागरिक की पहचान करने में सफल रही जिसे भारतीय नागरिक की खेप प्राप्त करनी थी , इसके बाद निरंतर पूछताछ के दौरान सिंडिकेट के एक प्रमुख सदस्य होने वाले एक अन्य नाइजीरियाई व्यक्ति का विवरण सामने आया था जिसे 27 नवंबर को मुंबई के पास शहर तलोजा से नामांकित किया गया था     |