कंगना पर होगा एक और केस

मुंबई |      कंगना रनोट के खिलाफ अब एक और FIR दर्ज होगी इस बार उन पर बॉलीवुड में हिंदू – मुस्लिम के नाम पर फूट डालने के आरोप लगे हैं पिटीशनर साहिल अशरफ अली सैयद की अर्जी पर मुंबई के बांद्रा कोर्ट ने पुलिस को कंगना के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ भी केस दर्ज करने के ऑर्डर हैं , चार दिन पहले ही कंगना के खिलाफ तुमकुर (कर्नाटक) में FIR हुई थी उन पर किसानों का अपमान करने के आरोप लगे थे और साहिल अशरफ अली सैयद ने अपनी अर्जी में कहा है कि कंगना रनोट पिछले कुछ महीनों से लगातार बॉलीवुड को नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म का हब बताकर इसका अपमान कर रही हैं अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर और टीवी इंटरव्यू के जरिए वे हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच फूट डाल रही हैं उन्होंने बहुत ही आपत्तिजनक ट्वीट किए हैं जो न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को बल्कि इंडस्ट्री के कई कलीग्स की भावनाओं को भी आहत करते हैं साहिल ने सबूत के तौर पर कंगना के कई ट्वीट कोर्ट के सामने रखे हैं आपको बता दे कि बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जयदेव वाय घुले ने कंगना के खिलाफ CRPC की धारा 156 (3) के तहत FIR दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं कंगना से पूछताछ की जा सकती है और अगर उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिलते हैं तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है और चार दिन पहले किसानों के अपमान के आरोप में तुमकुर (कर्नाटक) के क्याथासांद्रा थाने में कंगना के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी वकील एल. रमेश नाइक ने कहा कि खेती से जुड़े बिलों का विरोध कर रहे किसानों को आतंकवादी कहकर कंगना ने उनका अपमान किया है   |