कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न

मुंबई  ।   29 फरवरी 2020 को नायगाँव महानगरपालिका माध्यमिक स्कूल दादर में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न हुआ. कार्यक्रम अपने नियोजित समय पर, सुबह 11:00 बजे आरंभ हुआ. यह समारोह मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मान्यवर बृहन्मुंबई महानगरपालिका के प्रशासकीय अधिकारी ( AO) श्री कैलाश आर्या सर, भोइवाड़ा महानगर पालिका विद्यालय इमारत प्रमुख दुधसागरे मैडम, महापालिका माध्यमिक‌ शिक्षक संघ के सरचिटणिस रामभाऊ काकड़ सर, राधेश्याम राठौर सर, महापालिका माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी सेना सदस्य धनाजी जाधव सर, अर्जुन लोंढे सर, राजेंद्र त्रिपाठी सर, शिक्षक भारती के ख्यातिलब्ध वक्ता और लेखक मारुती शेरकार सर, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर भवन ट्रस्ट के प्रमुख सतीश चौव्हाण सर, के साथ-साथ भोईवाडा विद्यालय संकुल परिसर के सभी भाषिक माध्यमों के विद्यालय प्रमुख एवं राइजिंग स्टार फुटबॉल क्लब से पधारे अमरेश यादव सर, रोहित मौर्या, रूपेश शिखाडे, योगेश जाधव के आगमन सहयोग एवं आशीर्वचनों से समृद्ध हुआ. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र जलके सर रहे. कार्यक्रम के सूत्र संचालक अप्पासाहेब बागल सर ने आगंतुक मान्यवरों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत अतिथियों का स्वागत प्रतीक रूप में पुष्पों की प्रसन्नता, प्रफुलता सौंपकर की गई  ।

विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वे सभी विद्यालय में बिताए गए विगत के अनुभव एवं संस्मरणों पर अपने विचार, अपनी भावनाएं व्यक्त किये. ऐसा करते हुए दसवीं कक्षा की छात्रा कुमारी श्रद्धा अत्याधिक भावुक हो गई. इस कार्यक्रम में यूं तो सरस्वती वंदना और स्वागत गीत गाये गए थे किंतु दसवीं कक्षा की छात्रा कुमारी सना बानो द्वारा गाया गया गीत ‘उड़ चल हारिल’ कार्यक्रम का अभिन्न संस्मरणीय हिस्सा बन गया. मराठी माध्यम कक्षा दसवीं के विद्यार्थी अभिषेक लोंढे का का भाषण कौशल सुनकर, साहित्यकार और प्रख्यात वक्ता श्री मारुती शेरकार जी ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

विद्यार्थियों के भविष्य की मंगल कामना करते हुए आए हुए सभी अतिथियों ने आशीर्वचन कहे और सफलता के रहस्य का अनेक गुरू मंत्र देकर, उनका मार्गदर्शन किया. कक्षा दसवीं हिंदी माध्यम की वर्ग शिक्षिका योगिता माकोड़े जी ने तथा मराठी माध्यम की वर्ग शिक्षिका मनीषा जाधव जी ने अपने अपने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए भविष्य में असीम प्रगति कर सकने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम का अध्यक्षीय भाषण देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र जलके जी ने विद्यार्थियों के अध्ययन एवं परिश्रम पर विश्वास जताते हुए यह घोषित किया कि विद्यालय निश्चय ही शत प्रतिशत सफलता अर्जित करने में पीछे नहीं होगा. उन्होंने विद्यार्थियों को उन्नत होने का आशीर्वाद दिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका राव राणी मैडम, ओजस्वी तथा व्यवहार कुशल जटाशंकर गुप्ता सर और फूलचंद मौर्या सर ने आद्यांत न केवल रूपरेखा तैयार किया बल्कि उसे साकार करने में अपनी रचनात्मक ऊर्जा का सहयोग दिया. राहुल गायकवाड सर एवं योगेश मिश्र सर ने संपन्न हो रहे कार्यक्रम के संस्मरणार्थ कार्यक्रम के विभिन्न आंसुओं का छायांकन किया।

कार्यक्रम के अंत तक विद्यार्थियों में जहां एक ओर उत्साह का संचार हो रहा था वहीं दूसरी ओर कुछ विद्यार्थी मोह से बंधे हुए भावुक भी हो रहे थे. कार्यक्रम के सूत्र संचालक श्रीमान आप्पासाहेब बागल सर ने समस्त आगंतुकों एवं कार्यक्रम में सहभागीयों का आभार स्वीकारते हुए, कार्यक्रम को संपन्न किया. श्रीमान अप्पासाहेब बागल द्वारा सूत्रसंचालन का कार्य उत्साहवर्धक एवं सराहनीय रहा. कार्यक्रम के अंत में एसएससी बोर्ड के परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले समस्त विद्यार्थियों को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर भवन ट्रस्ट की ओर से परीक्षा में उपयोगी कंपास बॉक्स तथा पैड वितरित किया गया।