कचरा फेंकने वालों पर होगी दंडात्मक कार्रवाई

ठाणे । ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने शहर की स्वच्छता को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी किया है अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अस्वच्छता फैलाने वाले, कचरा फेंकने वाले या शहर को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की शुरुआत करें इसको लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए शहर को स्वच्छ रखने ,धूल और प्रदूषण पर लगाम लगाने की दिशा में मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने अहम कदम उठाया  है इसके तहत खुले में कचरा ,जैविक कचरा जलाने,निर्माण सामग्री ( मलबा) फेकने वालों के खिलाफ आर्थिक दंड की कार्रवाई की जाएगी , आयुक्त बांगर का निजी विश्वास है कि यदि अस्वच्छता फैलाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की शुरुआत हुई तो जल्द ही इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे।  दंड की राशि 5 से 25 हजार होगी ।

कार्रवाई का अधिकार विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया गया है इसके लिए नियमावली बनाई गई है खुले में  कचरा जलाने वाले के खिलाफ 5 हजार का दंड लगेगा , कार्रवाई मनपा का प्रदूषण नियंत्रण विभाग करेगा , बड़े पैमाने पर खुले में, सार्वजनिक स्थल या सड़क के किनारे कचरा फेकने , उसे जलाने ,निर्माण सामग्री या मलबा फेकने के खिलाफ घन कचरा विभाग करेगा दोषियों पर 5000 से लेकर 25000 तक के दंड लगाए जाएंगे , शहर में  कचरे को नष्ट करना एक बडी समस्या है कई सालों से समस्या बरकरार है मनपा के पास खुद का डंपिंग ग्राउंड नहीं है वैज्ञानिक पद्धति से कचरे को नष्ट करने की दिशा में मनपा उपाय योजना कर रही है डायघर परिसर में कचरे से बिजली बनाने की परियोजना प्रस्तावित है उसके लिए विदेश से मशीन मशीन मंगाई गई है वर्ष 2022 के अंत  परियोजना शुरू होगी , शहर में प्रतिदिन करीब 1 हजार मीट्रिक टन कचरा निकलता है जिसमें 515 मीट्रिक टन गीला , 441 मीट्रिक टन सूखा और 125 मीट्रिक टन सीएनडी कचरा (मलबा) शामिल है , मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर का कहना है कि कचरे से निपटने के लिए तकनीकी उपाय योजना तो की जा रही है लेकिन इसके साथ ही कचरा फैलाने वालों से निपटने के लिए दंडात्मक अभियान भी चलाया जाएगा ।