कचरे का दिवा में कहर

ठाणे | ठाणे शहर के अंतर्गत दिवा उपनगर का तेज गति से नागरीकण हो रहा है आबादी तो बढ़ी लेकिन आधारभूत सुविधाओं के लिए यहां के लोग तरसते रहे हैं और इस समय दिवा में कचरे के कारण गंभीर समस्या पैदा हो रही है इसको लेकर भाजपा के ठाणे जिला उपाध्यक्ष निलेश पाटील ने ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा से निवेदन के माध्यम से मांग की है कि दिवा में स्वतंत्र कचरा व्यवस्थापन यूनिट चाहिए , इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जाए , इसके साथ ही पाटील का कहना है कि कचरे के कारण दिवा में कहर की स्थिति बनी है। ये कचरे यहां जहर फैला रहे हैं |

इस समय दिवा उपनगर की आबादी छह लाख के आसपास जा चुकी है इसके बाद भी यहां मनपा प्रशासन सही तरीके से कचरा से नहीं निपट रहा है समय पर कचरा नहीं उठाए जाने के कारण इमारतों के पास छोटा डंपिंग ग्राउंड बन जाता है कचरे के कारण लोग बदबू झलेने विवश होते हैं स्थानीय लोग कई तरह की बीमारियों का शिकार होते हैं एक ओर ठाणे शहर को स्मार्ट सिटी बनाने युद्धस्तर पर प्रशासनिक पहल की जा रही है लेकिन स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आनेवाला उपनगर दिवा अभी भी कचरे की समस्या से ऊबर नहीं पाया है भले ही कचरे से निपटने के लिए यहां कर्मियों की उपलब्धता प्रशासन ने कराई है लेकिन जिन्हें दिवा की साफ-सफाई का दायित्व दिया गया है उनके कामकाजों की निगरानी विभागीय स्तर पर की जानी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है जिस कारण दिवा के हर भागों में कचरा गंभीर समस्या का रूप धारण कर चुका है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *