कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाही

प्रयागराज / विनय विश्वकर्मा |         करछना क्षेत्र में आबकारी विभाग व पुलिस की टीम द्वारा कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही , उप आबकारी आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन पर प्रदेश में चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक  07-12- 2020 को आबकारी विभाग द्वारा हतिगन अंतर्गत घूरपुर थाना में अवैध कच्ची शराब के निर्माण व बिक्री के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान चलाया गया , आबकारी निरीक्षक करछना द्वारा संयुक्त टीम एस.एस.एस.एफ. प्रयागराज , प्रवर्तन व पुलिस टीम के साथ ताबड़तोड़ दबिश की कार्यवाही की गई और कच्ची शराब बनाने वालों ने महुआ निर्मित लहन प्लास्टिक के जरीकेन मे खेतो के बीच में  व गड्डो में छिपा कर रखा गया था एवं मौके से 7 भट्टियाँ को नष्ट करते हुए शराब बनाने का उपकरण जब्त किए गए , मौके पर लगभग 210 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई और लगभग 3500 किलोग्राम महुआ निर्मित लहन को मौके पे नष्ट किया गया लेकिन मौका देखते हुए दो व्यक्ति फरार हो गए परन्तु उन दो फरार व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया और इस टीम में रोहन कुमार आबकारी निरीक्षक करछना , अमित श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक एस.एस.एस.एफ. , कर्मा चौकी पुलिस टीम एवं हमराह स्टाफ उपस्तिथ रहे    |