विकासकाम का सही नियोजन न होने के कारण हो रही यातयात समस्या

ठाणे |     मनपा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दिवा प्रभागसमिति में चल रहे विकास कार्यों के चलते दिवा वासियों यातायात जाम के समस्या से जूझना पड़ रहा है वहीं भाजपा ठाणे जिला शहर उपाध्यक्ष निलेश पाटील ने कहा कि दिवा में एक वर्ष से विकास काम के नाम पर सड़क की खुदाई कर दिया गया है लेकिन सही समय पर चल रहा विकास कार्य पूर्ण नही हुआ , जिसके कारण आम नागरिकों को पैदल चलने के लिए दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है इस विषय को लेकर पाटील ने कहा कि मनपा प्रशासन व मनपा में विराजमान सत्ताधारी पार्टी को दिवा शहर की भौगोलिक स्थिती को ध्यान में न रखकर बिना नियोजित तरीक़े से सड़क की खुदाई होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है यदि ऐसा हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ? साथ ही उन्होनें नागरिकों को कोई दिक्कत ना हो और कार्य जल्द पूर्ण करने के लिए आग्रह किया     |