करे कोई और भरे कोई कहावत दिवा में हो रही चरितार्थ

ठाणे | एक तरफ जहां इन दिनों दिवा प्रभाग समिति अंतर्गत दिवा क्षेत्र में सड़क , गटर आदि निर्माण कार्य जोरों पर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उक्त निर्माण कार्य के चलते लोगों के पानी कनेक्शन भी तोड़ दिए जा रहे हैं जिसके चलते लोगों को रात रात भर जागकर पानी पीने का जुगाड़ करना पड़ रहा है जलापूर्ति विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपना पल्ला झाड़ लेते है प्राइवेट प्लंबर के सहारे लोगों को अपना नल कनेक्शन जोडंना पड़ रहा है जिसके कारण उपभोक्ताओं को अपनी जेबे ढीली करनी पड़ रही है |

करे कोई और भरे कोई और- सड़क निर्माण कार्य हो या कोई और कार्य ठेके पद्धति द्वारा जारी कार्य के दौरान यह नियम होता है कि कार्य के दौरान जो भी टूटेगा उसको उसी ठेकेदार द्वारा बनाया जाएगा।ऐसा ठेका पद्धति में मेन्सेन होता है लेकिन जानकारी के अभाव में लोगों को स्वयं के खर्च से बनाता पड़ता है दिवा क्षेत्र के बीआर नगर में यह आलम है कि रात रात भर जागकर लोग अपने पीने के पानी का जुगाड़ करते नजर आएंगे , मालूम हो कि इन दिनों कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पांव पसार रहा है एक तरफ जहां मनपा द्वारा मास्क , सोशल डिस्टेसिंग आदि पर जोर दिया जा रहा है वहीं यह बीमारी अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है धीरे धीरे जब अर्थव्यवस्था अब पटरी पर आ रही थी कि इसी बीच यह बीमारी भी बढ़ने लगी है कोरोना के मरीजों में इन दिनों बढोत्तरी हो रही है। ऐसे में लोगों को भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |