करोड़ों की जमीन के वारिस की फंदे से लटकती मिली लाश

महाराजगंज |     सदर कोतवाली क्षेत्र के नटवा चौराहे पर बुधवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई करोड़ों रुपए की कीमत जमीन के दत्तक वारिस युवक की संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटकती हुई लाश मिली कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मामले की छानबीन की जा रही है सदर कोतवाली क्षेत्र के बासपर बिजली गांव के अकोला टोला निवासी रामरक्षा के 3 पुत्र हैं उनके एक पुत्र चंद्र प्रकाश उपाध्याय उम्र करीब 22 वर्ष का शव नटवा चौराहे पर निर्मित मकान में मिला नटवा चौराहे पर रामरक्षा उपाध्याय और उनके भाई की करोड़ों की कीमती जमीन हैं जिसमें बैंक के अलावा कई व्यवसायिक दुकाने खुली हुई हैं चंद्र प्रकाश को उसके बड़े पिता ने दत्तक पुत्र के रूप में अपना लिया था इस वजह से वह आधी संपत्ति का अकेले मालिक था अभी उसकी शादी नहीं हुई है 2 साल पहले वह सऊदी अरब कमाने भी गया था सऊदी अरब से आने के बाद वह नटवा चौराहे पर ही अधिक रहता था   |

अकड़ गया था शरीर जीभ निकली थी बाहर

शव को देखते हुए यह प्रतीत हो रहा था कि घटना रात की है क्योंकि पूरी शरीर अकड़ गया था जीभ बाहर निकली हुई थी नसे फूल गई थी सभी लक्षण है गिंग की तरफ इशारा कर रहे थे लेकिन जिस परिस्थिति में उसका शव मिला उसको देखकर लोग हत्या की आशंका से इंकार नहीं कर सकते क्योंकि गले में रस्सी का फंदा कसा हुआ था और प्रकाश एक दीवार पर बैठा हुआ प्रतीत हो रहा था कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है   |

महाराजगंज से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट