कल्याण डोंबिवली के मपा अधिकारी भूमाफियाओ पर मेहरबान 

डोंबिवली |       कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में अनाधिकृत बांधकाम जोरों से शुरू है जिसकी अनेको शिकायते हैं इसके बावजूद महापालिका अधिकारी केवल दिखावटी कारवाई करके वाहवाही लूट रहे हैं अब यह सब देख के तो सभी के दिमाग में यह सवाल उमड़ रहा है कि अनाधिकृत बांधकाम करने वाले बिल्डरो पर राजकीय नेता या के.डी.एम.सी. अधिकारी मेहरबान हैं ? गौरतलब की बात है कि डोंबिवली क्षेत्र में अनाधिकृत बांधकाम को लेकर अनेक शिकायत , अनेक आंदोलने किये गए है जिसे देखते हुए मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने कल्याण में अनाधिकृत बांधकामो पर कड़क कारवाई करने का आदेश दिया है लेकिन इसके बावजूद प्रभाग क्षेत्र अधिकारी केवल दिखावटी कारवाई करके वाहवाही लूट रहे हैं और वही इमारत कुछ हफ़्तों के बाद बनकर तैयार हो जाती हैं     |

सुसंस्कृतिक नगरी डोंबिवली के दत्तनगर चौक पर 26 जनवरी को 150 फिट का तिरंगा फहराया गया तब बड़े-बड़े अधिकारी और राजकीय नेता मौजूद हुए थे लेकिन इसी तिरंगे के नीचे आरक्षित जमीन पर नामी बिल्डर के द्वारा अनाधिकृत बांधकाम शुरू है सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अनाधिकृत बांधकाम पर कारवाई होने वाली थी लेकिन महानगरपालिका के अधिकारी व तोड़क दस्ता नांदिवली परिसर में जाकर चाल पर कारवाई कर आई और दत्तनगर परिसर में कुछ मीडिया कर्मी कारवाई की जानकारी लेने के लिए गए लेकिन बिल्डर के लोगों ने मीडिया कर्मियो को रोकने का प्रयास किया और इससे यह साबित होता हैं कि पालिका के अधिकारी अनाधिकृत बांधकाम करने वाले बिल्डरों को अभय देने का काम कर रहे हैं ऐसी चर्चाए है सवाल तो यह उठता है कि क्या इन बिल्डरों के पीछे अधिकारी व किसी राजकीय नेता का हाथ हैं ? और इस बारे में अधिकारियो से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह बांधकाम अनाधिकृत हैं लेकिन अनाधिकृत बांधकाम पर कारवाई कब होगी ? या नोटिस जारी हुआ है क्या ? इन सभी के बारे में अधिकारी ने कुछ नही बताया          |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *