कल आ रहा है Micromax In 1 स्मार्टफोन 

दिल्ली |  घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax का नया स्मार्टफोन Micromax In 1 कल यानी 19 मार्च को भारत में दस्तक देगा और फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे को होगी एवं फोन के लॉन्चिंग इवेंट को माइक्रोमैक्स वेबसाइट पर देखा जा सकेगा , फोन को लॉन्चिंग से पहले बिक्री के लिए Flipkart पर लिस्ट किया गया है जहां से फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पंच – होल डिस्प्ले का खुलासा हुआ है साथ ही फोन में सर्कुलर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा हुए आपको बता दें कि Micromax की In सीरीज के तहत आने वाला ये तीसरा स्मार्टफोन है और इससे पहले Micromax In 1b और Micromax In Note 1 की लॉन्चिंग हो गई है Micromax In 1 की टक्कर Xiaomi Redmi 9 Prime और Poco M2 से होगी        |

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Micromax In 1 की लॉन्चिंग से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गये हैं Micromax In 1 स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल एच.डी. प्लस पंच – होल डिस्प्ले दिया जाएगा और लीक रिपोर्ट के मुताबिक Micromax In 1 स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में मात्र 8,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है Micromax In 1 का डिजाइन Micromax In Note 1 की तरह होगा और Micromax In 1 में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G80 का सपोर्ट दिया जा सकता है फोन एंड्राइड 10 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा एवं फोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है और अगर हम Micromax के पावर बैकअप की बात करे तो पावरबैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है और इसे 18W फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा एवं अगर फोटोग्राफी की बात करें तो Micromax In 1 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है इसका मेन कैमरा 48MP का होगा और इसके अलावा 2 – 2MP के लेंस मिलेंगे एवं सेल्फी के लिए 8MP कैमरा दिया जा सकता है        |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *