कश्मीर में आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने वाले 79 सैनिक होंगे सम्मानित 

नई दिल्ली |      गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले गैलेंटरी अवॉर्ड की घोषणा कर दी है बता दे की इस साल 79 सैनिकों को ये अवॉर्ड दिए जाएंगे इनमें तीन सैनिकों को शौर्य चक्र , पांच सैनिकों को बार टू सेना मेडल और 60 सैनिकों को सेना मेडल ( गैलेंटरी ) , 19 को मेंशन – इन – डिस्पैच मिलेंगे भारतीय सेना ने शुक्रवार को बताया कि हवलदार आलोक कुमार दुबे , मेजर अनिल उर्स और लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण सिंह रावत को जम्मू – कश्मीर में उनके सभी ऑपरेशनों में वीरता के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित जाएगा आपको बता दे की ले.कर्नल किशन सिंह रावत , मेजर अनिल उर्स ,  हवलदार आलोक कुमार दुबे को शौर्य चक्र दिया जायेगा जानकारी के मुतबिक पिछले साल 22 जून को आतंकियों ने जम्मू – कश्मीर के एक गांव के पास बगीचे में घुसपैठ की थी जिसे रोकने के लिए हवलदार आलोक दुबे को वहां भेजा गया और उन्हें आतंकियों की घेराबंदी करने का निर्देश दिया गया इस दौरान 5:40 शाम में हवलदार की किसी संदिग्ध पर नजर पड़ी वहीं 5:45 बजे हवलदार ने आतंकियों का एक ग्रुप देखा जो अंधेरे का फायदा उठाकर सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश कर रहा था घने जंगल होने के कारण वहां साफ – साफ कुछ देखने मुमकिन नहीं था अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया और अंधा धुंध फायरिंग शुरू कर दी साहस दिखाते हुए हवलदार आलोक आतंकियों के करीब जा पहुंचे और एक को मार गिराया बाद में उसकी पहचान ए कैटेगरी के आतंकी के रूप में की गई जिस कारण हवलदार अलोक दुबे को वीर चक्र दिया जा रहा है    |
बता दे कि ले.कर्नल अमित कुमार , ले.कर्नल अमरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ,  मेजर अमित शाह , मेजर अखिल कुमार त्रिपाठी , नायब सूबेदार अनिल कुमार को बार टू सेना मेडल (गैलेंटरी) दिया जायेगा और सेना मैडल ( गैलेंटरी ) ले.कर्नल मनोज कुमार भरद्वाज , ले.कर्नल रोकेश कुमार , मेजर अर्चित गोस्वामी , मेजर अमन सिंह , मेजर राहुल कुमार सिंह , मेजर राहुल शर्मा , मेजर विनायक विजय , मेजर केतन शर्मा ( मरणोपरांत ) , मेजर आशुतोष तोमर , मेजर सैकत शेखर सरदार , मेजर राहुल शर्मा , मेजर दीपक कुमार , कैप्टन जसमीत सिंह , कैप्टन अमित दहिया , कैप्टन अभिषेक कटोच , कैप्टन नवल शांडिल्य , लेफ्टिनेंट राहुल शर्मा , सूबेदार के लालडिंग्लियाना , नायब सूबेदार राजेंद्र कुमार , नायब सूबेदार सेवांग गियालशान , हवलदार हरीश बिष्ट , हवलदार अमर सिंह , हवलदार शिव कुमार यादव , हवलदार राजेश कुमार , हवलदार सुरेश कुमार , हवलदार रवींद्र सिंह , हवलदार कुलदीप सिंह , हवलदार दशरथ कुमार बासुमतारी , लांस हवलदार सुमित सिंह , लांस हवलदार हवलदार पवार विकास वसंत , लांस राहुल सिंह , लांस नायक नसीब सिंह , नायक रवि रंजन कुमार ,  नायक लाबा घारा , नायक उरद राम सिंह ,  नायक शिव प्रताप सिंह चौहान , नायक सत्य पाल सिंह , नायक राजेंद्र सिंह ,  नायक ए.एस. शांग्रेइयो , नायक कोंसम गौतम , लांस नायक बिरदाओ द्विमारी , सिपाही बोरोगा नरजारी , सिपाही हदियोल चंदाजी हिराजी , सिपाही राजपाल , सिपाही संजय कुमार , सिपाही पाटिल विकास तुकाराम , सिपाही सकपाल दीपक तुकाराम , सिपाही कापसे विकास साईंनाथ , सिपाही हेतराम गुर्जर , सिपाही रोहित कुमार यादव , सिपाही आनंद सिंह शेखावत , सिपाही अभिषेक पुंडीर , सिपाही अंकित सिंह , सिपाही रामबीर , सिपाही संतोष जोशी , रायफलमैन सतीश कुमार , ग्रेनेडियर हेमराज जाट , पैराट्रूपर सुमेर सिंह , नायक विकास कुमार द्विवेदी को दिया जायेगा |
आपको यह भी बता दे कि मेंशन-इन-डिस्पैच ऑरेशन मेघदूत मेजर राज कुमार , सूबेदार सोनम दोरजी , सिपाही डिम्पल कुमार , सिपाही वीरपाल सिंह को दिया जायेगा और मेंशन-इन-डिस्पैच ऑरेशन रक्षक मेजर रणदीप सिंह , सूबेदार वीरेशा कुराहट्‌टी , नायब सूबेदार नवल किशोर , नायक कृष्ण लाल , नायक सुभाष थापा , लांस नायक राजिंदर सिंह , लांस नायक अरय ब्रह्मा , लांस नायक जसबिंदर सिंह , सिपाही वीरी सिंह , सिपाही भगत संतोष मनलाल , सिपाही राहुल भैरू सुलागेकर , सिपाही रिंकू राणा , रायफलमैन चमनलाल , ग्रेनेडियर विपिन सिंह , सिग्नलमैन संतोष गोपे को दिया जायेगा |