कालपानी विवाद में कूदीं मनीषा कोइराला , किया नेपाल का समर्थन

सोनौली  / महाराजगंज  |    भारत-नेपाल के बीच कालापानी और लिपुलेख को लेकर विवाद बढ़ाता जा रहा है , नवंबर 2019 में , भारत के गृह मंत्रालय की ओर से एक नक्शा जारी किया गया था , जिसमें कालापानी क्षेत्र को भारत का हिस्सा बताया गया था लेकिन इस एरिया पर नेपाल अपना दावा करता आया है , इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में कैलाश मानसरोवर जाने के लिए 80 किलोमीटर लम्बी सड़क का उद्घाटन किया था , जो कि लिपुलेख दर्रे पर समाप्त होती है , जिस पर भी नेपाल सरकार द्वारा कड़ी आपत्ति जताई गई है , भारत-नेपाल सीमा विवाद मनीषा कोइराला ने किया नेपाल का समर्थन भारत-नेपाल के इस सीमा विवाद पर अब अभिनेत्री मनीषा कोइराला की प्रतिक्रिया सामने आई है ।

मनीषा ने इस प्रकरण में नेपाल को सही ठहराते हुए ट्वीट किया है , मूल रूप से नेपाली लेकिन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक मनीषा ने नेपाल के विदेश मंत्री के Tweet की रीट्वीट करते हुए लिखा है कि हमारे छोटे से देश का गौरव रखने के लिए शुक्रिया , मैं सभी तीन महान देशों के बीच शांतिपूर्ण और सम्मानजनक बातचीत की उम्मीद करती हूं मनीषा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है , बॉलीवुड प्रशंसकों को ये बात अच्छी नहीं लगी तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं , जो कि मनीषा की बात का समर्थन भी कर रहे हैं।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट