किराना दूकान से चोरो ने उड़ाया लाखो का सामान 

नौतनवा /महाराजगंज | नौतनवा में चोर गिरोह खूब सक्रिय हैं ​इसी का नतीजा है कि आज एक ही दिन में दो जगहों पर एक घर में नगदी और ज्वेलरी के समान सहित लाखों की चोरी और दूसरे हार्डवेयर की दुकान में चोरों ने धावा बोला एक तरफ जहां नगर के वार्ड नंबर 21 राजेंद्र नगर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है , वहीं दूसरी तरफ वार्ड नंबर 12 सिद्धार्थनगर में भी एक हार्डवेयर की दुकान का ताला तोड़ बीती रात चोरों ने अपना हाथ साफ किया , वार्ड नंबर 12 सिद्धार्थनगर में दीपक सिंह की कान्हा इंजीनियरिंग के नाम से एक हार्डवेयर की दुकान है , रोज की तरह जब दुकान मालिक शाम को अपनी दुकान बंद करके घर चला गया आज सुबह 10:00 बजे जब दुकान खोलने आया तो देखा उसके दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था दीपक सिंह ने बताया की चोरों ने बीती रात दुकान के शटर का ताला तोड़ दुकान में रखी 32 इंच की एलसीडी टीवी उठा ले गए वहीं गरीमत यह रही कि गल्ले में पैसा मौजूद नहीं था ।

मिली जानकारी के अनुसार बीते देर रात राजेंद्र नगर वार्ड में स्थित एक किराना की दुकान के शटर का ताला तोड़कर बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से चलता बने , मकान स्वामी सुरेन्द्र कसौधन पुत्र गनेश कसौधन ने बताया कि बीती रात वह अपने परिजनों के साथ दुसरे घर पर भोजन कर सोने चले गये इसी दौरान कुछ अज्ञात चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान के रास्ते मकान के अंदर घुस गए और दुकान के बगल में बने कमरे में रखे अलमारी से सोने के जेवरात हार कंगन, 4 मंगल सूत्र,2 आगूठी,2 झुमका, 2जोड़ी टप यह सब सोने के जेवर रहे साथ ही बच्चो के जेवर चादी सोने के अलग है जिसकी कीमत लगभग करीब डेढ़ लाख एवं 5000 हजार नगद चोर अपने साथ ले गए हैं और जाते-जाते चोर मकान के दरवाजे पर ही लोहे की रॉड को छोड़ कर चले गए हैं जिसकी तहरीर मकान स्वामी ने नौतनवा थाने में दे दी है |

व्यापार प्रतिनिधि मन्डल नौतनवा के अध्यक्ष सन्तोष जायसवाल ,बद्री प्रसाद अग्रहरी, विन्ध्याचल अग्रहरी, मनोज अग्रवाल सन्तोष अग्रहरी ने नगर मे बढ़ रहे चोरी की घटना पर खेद व्यक्ति किया है इस घटना की तत्काल खुलासा करने की माग किया है थानाध्यक्ष शिवमनोहर यादव का कहना है कि इस घटना मे किसी करीबी का हाथ होना प्रतित होता है मामले की जाच पड़ताल शुरु हो गयी है ।

नौतनवा से विजय गुप्ता की रिपोर्ट