किसानों को आत्मनिर्भर बनाना भाजपा का संकल्प : समीर

महाराजगंज   |    भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम तो उठाया ही अनेक तरह की कल्याणकारी योजना भी संचालित की है व्यवसायिक खेती करने के लिए किसानों को आर्थिक संकटों का सामना ना करना पड़े , इसके लिए सरकार ने केसीसी के माध्यम से खाद बीज एवं कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त धन दे रही है , उक्त बातें भाजपा प्रदेश परिषद के सदस्य एवं विधान सभा प्रभारी समीर त्रिपाठी ने कहा  क्षेत्र के गनेशपुर के टोला कोहड़वल में यदुवंशी खाद भंडार का उद्घाटन करने के उपरांत आयोजित समारोह में कहीं , उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारें किसानों की उपज का वाजिब मूल्य नहीं दे रही थी ।

भाजपा सरकार ने किसानों के मेहनत को देखते हुए धान एवं गेहूं का जिस तरह समर्थन मूल्य दिया है , उससे किसान आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहें है खेती सीजन में खाद एवं बीज के लिए किसानों को लाइन नहीं लगाना पड़ रहा है विधान सभा क्षेत्र के किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार ने रतनपुर में स्थित रोहिन नदी पर बैराज निर्माण एवं नहरों की सफाई की के लिए 147 करोड़ रुपए स्वीकृत करके एक ऐतिहासिक कार्य किया है बीते विधान सभा चुनाव के दौरान मैंने जो वादा किया था चुनाव हारने के बाद भी मैंने पूरा करके दिखाया इस दौरान जिला कार्य समिति सदस्य नन्हे सिंह, गजाधर दुबे, अजय सिंह, भोला यादव, विजय यादव, शीला यादव सहित अन्य कार्यकर्ता क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट