कूडी कला के ‘श्रीनिवास’ बने ‘प्रवासियों’ के लिए ‘सारथी’….

भदोही ।  कोरोना वायरस के प्रसार से बचाव के लिए सरकार ने लाॅकडाऊन घोषित किया है तथा अन्य राज्यों से अपने प्रवासियों के लिए अब बस तक की व्यवस्था की है इस महामारी में जहां शासन प्रशासन के लोग लगे है वही समाजसेवी भी अपने कार्यों से पीछे नही है , एक ऐसा ही उदाहरण भदोही जिले के डीघ ब्लाक के कूडी कला गांव में दिखा जहां समाजसेवी आचार्य श्रीनिवास पांडेय की समाजसेवा की काफी चर्चा हो रही है श्रीनिवास पाण्डेय दिल्ली में रहने वाले सभी जनपद भदोही के प्रवासी मजदूरों को निःशुल्क बस सेवा द्वारा भदोही पहुचाने का कार्य कर रहे है , मंगलवार को एक बस 40 प्रवासी मजदूरों को लेकर भदोही पहुची ।
उनके इस पहल से दिल्ली में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को आस जगी है कि कोई भदोही का व्यक्ति हम सब के लिए राजधानी में कार्य कर रहा है और आने वाले सभी मजदूरों ने श्रीनिवास पांडेय का आभार व्यक्त किया और उन्हें नित नई ऊंचाई छूने के लिए भगवान से प्रार्थना की , श्रीनावास पांडेय कटरा दिल्ली में रहकर गरीब मजलुमो की लड़ाई लड़ते है और उनका सबसे बड़ा मिशन है जातिगत आरक्षण को खत्म करके आर्थिक आधार पर किया जाय इसी लड़ाई को लगातार देश की राजधानी में वह लड़ रहे है उनके इस नेक कार्य के पहल पर पूरी जनपद में काफी चर्चा है ।