केंद्र सरकार असंगठित कामगारों के प्रति उदासीन

ठाणे | अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस की ओर से असंगठित कामगारों की विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली में संसद भवन का घेराव किया गया , इसी क्रम में ठाणे शहर कांग्रेस के असंगठित कामगार विभाग द्वारा भी उक्त मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही ठाणे जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम निवेदन दिया गया , अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के निर्देश पर ठाणे शहर असंगठित कामगार विभाग द्वारा असंगठित कामगारों के हितों को लेकर ठाणे जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया , असंगठित कामगार कांग्रेस के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष संदीप संभाजी शिंदे की अगुवाई में यह निवेदन दिया गया , इस अवसर पर शिष्टमंडल में कांग्रेस के पदाधिकारी ठाणे शहर असंघटित कामगार काँग्रेस अध्यक्ष संदीप संभाजी शिंदे , निरीक्षक दिलीप मिश्रा , ठाणे शहर ओबीसी विभाग अध्यक्ष राहुल पिंगळे , दिलीप भोईर , श्रीकांत गाडीलकर , मीनाक्षी थोरात , वैशाली भोसले , लक्ष्मी वर्मा , रीना गजरा , रजनी पांडे , मीना कांबळे , सखाराम पाटील , मानसी दातार व अन्य मान्यवर शामिल थे , इस मौके पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए असंगठित कामगार कांग्रेस के ठाणे शहर अध्यक्ष संदीप संभाजी शिंदे ने आरोप लगाया कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तब से असंगठित कामगारों का पूरे देश में बुरा हाल है |

बता दे की असंगठित कामगारों के कल्याण के लिए किसी भी तरह की पहल सरकार द्वारा नहीं की जा रही है सबसे अधिक दुख की बात है कि इन असंगठित कामगारों को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल रहा है सबसे अधिक दुख की बात यह है कि रोजगार में स्थायित्व नहीं रहने के कारण असंगठित कामगार पूरी तरह इस समय बुरे दौर में अपना समय गुजार रहे हैं और शिंदे ने अपने निवेदन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि केंद्र सरकार असंगठित कामगारों की विभिन्न मांगों को मान्य करें , शिंदे ने कहां की असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए शहरी क्षेत्र में रोजगार गारंटी योजना अमल में लाई जाए , मनरेगा योजना से माफिया गिरी का सफाया भी किया जाए , इसके साथ ही प्रवासी मजदूर या कामगारों को सुरक्षा प्रदान की जाए , असंगठित कामगारों को सीधी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जानी चाहिए तथा असंगठित कामगार मंडल में कामगारों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी जल्द से जल्द शुरू की जाए , इसके साथ ही शिंदे ने यह भी मांग की है कि केंद्र सरकार ने कामगार विरोधी जो कानून लाए हैं उन्हें रद्द किया जाए , अपनी इन मांगों की सूची असंगठित कामगार कांग्रेस के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष संदीप संभाजी शिंदे ने ठाणे जिलाधिकारी को दीया , इस निवेदन में प्रधानमंत्री से मांग की गई है कि वे असंगठित कामगारों के कल्याण के लिए शासकीय स्तर पर पहल करें अन्यथा आगे भी असंगठित कामगार कांग्रेस के बैनर तले इन मांगों को लेकर आंदोलन होता रहेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *