कोकण के गणेशभक्तों के लिए लग्जरी बस सेवा

ठाणे | ठाणे शहर से सटे उपनगर दिवा में रहने वाले कोकणवासियों के लिए स्थानीय समाजसेवी  भाजपा के ठाणे जिला उपाध्यक्ष निलेश पाटील तथा समाज सेविका अर्चना पाटिल ने गणेशोत्सव हेतु लग्जरी बस सेवा किफायती दरों पर उपलब्ध कराई है और गणेशोत्सव के दौरान दिवा से कोकण जाने वाले गणेश भक्तों के लिए यह पहल सेवाभावी कार्य के तहत किया जा रहा है दिवा में रहने वाले कोकण वासियों से आग्रह किया गया है कि वे आरामपूर्वक यात्रा के लिए लग्जरी बस की सेवा ले सकते हैं इस बारे में पाटिल दंपत्ति ने कहा कि प्रायः देखा जाता है कि गणेश उत्सव के दौरान ठाणे शहर हो या दिवा या अन्य भागों में रहने वाले कोकण निवासियों को गणेशोत्सव के दौरान घर जाने के लिए विशेष परेशानी होती है इस समस्या को देखते हुए पाटिल दंपति ने  दिवा में रहने वाले कोकण के निवासियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई है उनसे आग्रह किया गया है कि वह किफायती दरों पर लग्जरी बस से आराम से कोकण तक की यात्रा कर सकते हैं |

गणेशोत्सव के दौरान यह लग्जरी बस है दिवा से अपनी सेवा देगी जो दिवा से माणगाव , महाड , खेड , चिपळूण , संगमेश्वर , हातखंबा , पाली , लांजा , राजपूर , खारेपाटण , तरले , कणकवली , कुडाळ , सावंतवाडी आदि भागों में जाएगी , कोकण जानेवाले निवासियों से पाटिल दंपति ने आग्रह किया है कि सावे गांव स्थित उनके जनसंपर्क कार्यालय में आकर संपर्क करें तथा इस अवसर का लाभ उठाएं , पाटिल दंपत्ति के अनुसार गणेशोत्सव के दौरान कोक जाने के लिए लोगों को एस.टी. बस की उपलब्धता कम रहती है जिस कारण उन्हें प्राइवेट बसों से जाना पड़ता है ऐसी बसों के किराए अधिक होते हैं गणेश भक्तों को कम से कम आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़े इसी हेतु उन्होंने दिवा से कोकण जाने के लिए लग्जरी बस सेवा एकदम किफायती दरों पर उपलब्ध करवाई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *