कोकण के बाढ़ पीड़ितों को कांग्रेसी मदद

ठाणे | गत महीने कोकण में आई बाढ़ के कारण भारी तबाही हुई थी , इस तबाही से अब भी वहां के लोग उबर नहीं पाए हैं और तबाह हुए घरों में अभी भी बाढ़ प्रभावित नहीं रह पा रहे हैं प्रभावितों के पास घर बनाने का सामर्थ्य नहीं है ऐसी स्थिति में ठाणे कांग्रेस की ओर से कोकण के बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए घरों के निर्माण और घरों में उपयोग में लाई जाने वाली सामग्रियां भेजी गई है और ठाणे कॉन्ग्रेस के मुख्य कार्यालय से राहत सामग्रियों से भरे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया , ठाणे शहर (जिला) कांग्रेस की ओर से जिलाध्यक्ष एड. विक्रांत चव्हाण के मार्गदर्शन में कोकण के बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत सामग्री भेजी गई |

इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता रमेश इंदिसे , महेंद्र म्हात्रे , बाबा शिंदे , असंगठित कामगार विभाग के थाने अध्यक्ष अध्यक्ष संदीप शिंदे , महासचिव मंजूर खत्री ,  सुभाष ठोंबरे , हिदायत मुकादम , रेखा मिरजकर , गोपाल सावंत , अनवर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे , इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सचिन शिंदे ने कहा कि कोंकण में भारी बारिश के कारण अपना सब कुछ गंवा चुके कोंकण के लोगों को हर क्षेत्र से मदद मिल रही है और उन्हें अपने घर बनाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस सिलसिले में हम घरों के निर्माण में उपयोग में लाई जाने वाली सामग्रियां भेज रहे हैं कोंकण में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कांग्रेस राहत केंद्र के माध्यम से  ठाणे से पतरा , शेड , कुर्सी , मेज , चटाई और अन्य उपयोगी सामग्रियों को कोंकण के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएंगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *