कोरोना कहर से मुक्ति के लिए भक्तगण देवी मां से लगाएंगे गुहार

ठाणे | कोरोना कहर से ठाणे शहर के साथ ही पूरे माहााष्ट्र को मुक्ति मिले इसके लिए चैत्र नवरात्रोत्सव में भक्तगण देवी मां से गुहार लगाएंगे , इसी क्रम में शिवसेना के ठाणे लोकसभा जिला संगठक (उत्तर भारतीय विभाग) शशि यादव आई तुलजा भवानी , सिद्ध पीठ मंदिर , कलंभे गांव , मुरबाड में चैत्र नवरात्रोत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं आयोजक शशि यादव ने बताया कि कलंभे गांव स्थित आई तुलजा भवानी मंदिर में आयोजित नवरात्रोत्सव के दौरान भक्तगण देवी मां से विशेष गुहार लगाएंगे कि ठाणे शहर के साथ ही पूरे महााष्ट्र को कोरोना से मुक्ति मिले , कोरोना संकट के बीच उक्त धार्मिक अनुष्ठान किए जाने को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है |

केंद्र , राज्य सरकार के साथ ही स्थानीय जिला प्रशासन के दिशा – निर्देश व सूचनाओं को ध्यान में रखकर यह धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है इन बातों की जानकारी देते हुए यादव ने बताया कि चैत्र नवरात्रोत्सव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा , धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भीड़ आदि की समस्या पैदा नहीं होगी , इस बात को ध्यान में रखकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है नवरात्रोत्सव का धार्मिक अनुष्ठान १३ अप्रैल से लेकर २१ अप्रैल तक चलेगा , सीमित संख्या में भक्तों की उपस्थिति रहेगी , देवी भक्तों से आग्रह किया गया है कि वे निजी तौर पर इस धार्मिक अनुष्ठान में सहभागी हो सकते हैं साथ ही धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने हेतु भक्तों से शशि यादव ने निजी आग्रह भी किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *