कोरोना काल के दरम्यान सफाई कर्मचारियों ने कि सफाई जिसकी देंन हैं कि हमारा नगर कोरोना से बचा रहा :- गुड्डू खान

महाराजगंज / विनय त्रिपाठी | उत्तर प्रदेशिय सफाई कर्मचारी संघ के अंतर्गत नौतनवा शाखा के बैनर तले कल देर शाम संघ का मंडलीय सम्मेलन जलकल परिसर में मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष एन.आर. बाल्मीकि की अगुआई में सकुशल संम्पन्न हुआ , कार्यक्रम की अध्यक्षता नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन संघ के जिला महामंत्री श्रवण कुमार ने सफलता पूर्वक किया , कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्तपश्चात जिले के पदाधिकारियों का कार्यकाल पूर्ण होने पर पुनः चुनाव न कराते हुए प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पूर्व पदाधिकारियों को ही बहाल कर अधूरे पड़े सभी कार्य संम्पन्न कराने की अनुमति प्रदान किया गया तथा शाखा नौतनवा के पूर्व पदाधिकारी शाखाध्यक्ष जितेन्द्र भारती , उपाध्यक्ष रमाशंकर सिंह व विनोद कुमार को अपने पूर्व पदों पर बहाल करते हुए अन्य पदों पर नई कार्य कारिणी का गठन किया गया , तदुपरान्त कोरोना काल मे कोरोना योद्धा के तौर पर कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को तथा छोटी सी उम्र में ही ईश्वर चंद गौतम को कोरोना योद्धा के तमगे से नवाजते हुए सभी को पालिका अध्यक्ष द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया , इस अवसर पर बाल्मीकि ने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष संघ ने छः मांगे रखी हैं जिसको पूरा कराने के लिए संघ संघर्षरत है जिसमे कर्मचारियों को नियमित करना , संविदा कर्मचारियों के मृत्युप्रान्त आश्रित को नौकरी , समान कार्य का सामान वेतन , खाली पड़े 1 लाख 40 हजार पदों पर भर्ती किया जाय , रिसोर्स कर्मचारियों की भर्ती पालिका द्वारा किया जाय , शिक्षित कर्मचारियों की पदोन्नति की जाय और पुरानी पेंशन को बहाल किया जाय |

पालिका अध्यक्ष ने बताया कि हमने कर्मचारियों की सभी जरूरतों को पूरा किया और जो कुछ बच गया है उसको भी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा और मैं बड़े ही गर्व के साथ कहना चाहता हूँ कि हमारे सफाई कर्मचारियों ने कोरोना काल के दरम्यान जिस तल्लीनता के साथ नगर की सफाई किया उसकी देंन हैं कि हमारा नगर कोरोना से बचा रहा , इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष राजेश ब्वाएड , जिला उपाध्यक्ष गोविन्द प्रसाद , जिलामंत्री जफीर अहमद , संरक्षक सद्दाम हुसैन , महामंत्री नसीब शेख , मंत्री गर्व यादव , सत्यप्रकाश , मिथिलेश , संतोष के अलावा बन्टी पाण्डेय , अजय दूबे , प्रमोद पाठक , राजकुमार गौड़ , राजेन्द्र जाय. , अशलान खान , सरदार रम्पी सिंह व जिले के सभी शाखा अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे |