कोरोना काल में पत्रकारों का अतुलनीय कार्य :- महापौर नरेश म्हस्के 

ठाणे |        महापौर नरेश म्हस्के ने आज पत्रकार दिवस पर पत्रकारों के अस्तित्व को लेकर जमकर सराहना की साथ ही उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में अपने जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवा की यह कार्य अतुलनीय है इसके बाद में महापौर म्हस्के ने बालशास्त्री जांभेकर के द्वारा महाराष्ट्र में मराठी पत्रकारिता की शुरुआत के विषय में भी जानकारी दी और उनके किये गए कार्यों का जवाब नहीं है इस अवसर पर कोरोना के दौरान अपनी जान गवाने वाले पत्रकारों के परिवार को पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों मदद के रूप में धनराशी दिया गया , ठाणे शहर दैनिक पत्रकार संघ , ठाणे जिला पत्रकार संघ , महापालिका जनसंपर्क विभाग के सयुंक्त रूप से बुधवार को स्वर्गीय नरेंद्र बल्लाल सभागृह में पत्रकार दिवस को मनाया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महापौर नरेश म्हस्के उपस्थित थे , महापौर म्हस्के ने कहा कि हमारी शुरुआत पत्रकारिता से शुरू हुआ था , पत्रकारों ने महामारी में जो कार्य किया उसका जवाब नहीं है             |

वहीं ठाणे शहर दैनिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश मोरे ने भाषण में कहा कि समाज के सभी वर्गों के लिए पत्रकारों ने रास्ते पर उतरकर कार्य किया है जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय पितले ने अपने मुखारविंद से कहा कि अपनी अनुकूल परिस्थिति में बालशास्त्री जांभेकर ने पेपर की शुरुआत की और आज हम लोग उनके राह पर पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं इसके अलावा कोरोना काल में जान गवाने वाले वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत नेर्लेकर , प्रशांत कांबली , विकास काटदरे , अशोक जालनावाला के परिजनों को सांसद श्रीकांत शिंदे फॉउंडेशन की ओर से 1 लाख रुपए का मदद पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों से वितरण किया गया , इस अवसर पर ठाणे शहर दैनिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश मोरे , जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय पितले उपस्थित थे , इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार दीपक दलवी ने किया           |