कोरोना काल में प्रभागों में बने अवैध निर्माणों पर चलेगा हथोड़ा

आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने दिया प्रभाग निहाय सूचि बनाने का आदेश
4 सितंबर से होगी तोड़क की कार्रवाई की शुरुवात

ठाणे । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कई प्रभागों में कोरोना संक्रमण के दौरान अवैध निर्माण किये जाने की शिकायतें मिली है जिसमें मुख्य रूप से कलवा, मुंब्रा और दिवा का समावेश है जिसे गंभीरता से लेते हुए मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने सभी अवैध निर्माणों की एक सूचि बनाने का निर्देश 31 अगस्त सोमवार तक सहायक आयुक्तों को दिया है , इसके बाद 4 सितंबर से तोड़क कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है , मनपा आयुक्त डॉ. शर्मा ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न प्रभागों में हो रहे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने, कोरोना कोविड-19 की जाँच संख्या बढ़ाने और संपत्ति कर की वसूली में तेजी लाने के उद्देश्य से सभी उपायुक्त और सहायक आयुक्तों के साथ एक समीक्षा बैठक की , इस बैठक में महानगर पालिका आयुक्त डाॅ. शर्मा ने प्रत्येक सहायक आयुक्त को उनके प्रभाग में सोमवार तक अवैध निर्माणों की एक सूचि तैयार करने का निर्देश दिया और उसे आयुक्त कार्यालय में पेश करने करने को कहा है , अवैध निर्माणों की सूचि तैयार होने के बाद एक साथ टीमों का गठन कर कार्रवाई 4 और 5 सितंबर को करने का स्पष्ट निर्देश दिया है , साथ ही इसके लिए प्रभाग समिति नियाह सही यंत्रणा को तैयार करने का आदेश भी आयुक्त ने संबधित विभाग को दिया  |

कोरोना टेस्ट को भी बढ़ाने का निर्देश

पिछले कुछ दिनों से ठाणे के कोरोना के नए संक्रमित मरीजों में कमी भले आई है लेकिन फिर भी मनपा प्रशासन फूंक फूंक कर कदम रखता दिखाई दे रहा है , आयुक्त इस दौरान सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संख्या में भले ही कमी आई है लेकिन गफलत में न रहकर बल्कि टेस्ट की संख्या बढ़ाने की जरूरत है , इसलिए आगामी सितबंर माह में एक बार फिर इसमें वृद्धि होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है इसलिए बड़े पैमाने कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाने का निर्देश सभी सहायक आयुक्तों को दिया , प्रभाग स्तर पर नए संपत्तियों को खोज कर किया जाए कर वसूली कोरोना के संक्रमण काल के चलते लगातार तीन महीने तक देश और राज्य व्यापी लॉकडाउन के चलते और फिर बाद मनपा प्रशासन द्वारा तक़रीबन 20 दिनों तक घोषित लॉक डाउन के कारण मनपा की आर्थिक रीढ़ माना जाने वाला संपत्ति कर सिर्फ 10 फीसदी ही जमा हो पाया है , जिसे लेकर आयुक्त ने गंभीर बताते हुए सभी सहायक आयुक्तों को उनके अधिपत्य के निचे आने वाले कर निरीक्षकों को प्रभाग के अंतर्गत नए संपत्तियों की खोजकर कर वसूली पर जोर देने का भी निर्देश दिया , साथ ही एक रिपोर्ट भी तैयार करने को कहा और इस रिपोर्ट को आयुक्त कार्यालय में जमा करने के लिए आदेशित किया , इस बैठक में आयुक्त डाॅ. विपिन शर्मा के साथ अतिरिक्त आयुक्त (1) गणेश देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त (2) संजय हेरवाडे, उपायुक्त संदीप मालवी, अतिक्रमण विभाग उपायुक्त अशोक बुरपुल्ले, जनसंपर्क अधिकारी महेश राजदेरकर, सहायक आयुक्त महेश आहेर, शंकर पाटोले, सचिन बोरसे, चारुशीला पंडित, अनुराधा बाबर, प्रणाली घोंघे सहित अन्य प्रभाग समितियों के सहायक आयुक्त भी मौजूद थे ।