कोरोना की जंग में बैंकर्स भी शामिल, सभी वारियर्स का करें सम्मान

सुरियावां / भदोही  ।  कोविड 19 के इस विपत्ति के समय में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा भी अनेक योद्धा हमारी दिनचर्या को सरल और सामान्य बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं , बैंकर्स भी उन्हीं में से एक हैं,लेकिन उनके योगदान की चर्चा न तो सरकार कर रही है और न ही आम आदमी , यह निश्चित रूप से दुखद स्थिति है आज जरूरत इस लड़ाई में शामिल सभी लोगों की हौसला अफजाई करने की है , कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच भी सैकड़ों ग्राहक रोज बैंक आ रहे हैं कस्बाई और ग्रामीण इलाकों में बैंक शाखाओं में सामान्य परिस्थिति वाले दिनों की तरह ग्राहकों की रोज भीड़ जुट रही है नकदी की लेनदेन, पासबुक अपडेट कराने के आलावा वे अपने अन्य वित्तीय जरूरतों को पूरा कर रहे हैं कोई ग्राहक कोरोना से संक्रमित नहीं हो इसके लिए बैंक शाखाओं में सैनिटाइजर का इंतजाम किया गया है ।
सुरियावां ब्लाक के सुरियावां की बैक आफ बड़ौदा की शाखा के कर्मचारी इस समय बेहतर कार्य कर दैनिक जीवन मे वित्तीय जरूरतो को पूरा कर रहे है शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार कहते है प्रत्येक ग्राहक के साथ सामान्य व्यवहार के साथ ऊनका कार्य किया जा रहा है शाखा के कुल छ: कर्मचारी ग्राहको की सुरक्षा के लिये उन्हे दूरी बनाये रखने व सैनेटाइजर उपयोग करने की सलाह भी देते है बैंक शाखा में साफ-सफाई का ध्यान भी रखा जा रहा है ग्राहकों को एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के लिए भी कहा जा रहा है ।
वही युवा समाज सेवी आशीष सिंह कहते है बैंककर्मी कोरोना के खतरे को जानने के बावजूद भी अपनी सेवा दे रहे हैं इसलिए हमें उनका मनोबल बढ़ाने की जरूरत है इनके साथ ही हमें स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, दूरसंचार क्षेत्र में काम करने वालों, पुलिस, प्रशासन, बिजली एवं जल आपूर्ति को सुनिश्चित करने वाले कर्मियों आदि का भी शुक्रिया अदा करना चाहिए, जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सेवा में दिन-रात लगे हैं ।