कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के लिए संपूर्ण स्वास्थ्य यंत्रणा रखें तैयार :- मनपा आयुक्त

ठाणे |     कोरोना की दूसरी लहर का सामना करने के लिए जिन सुविधाओं की आवश्यकता है उन्हें तैयार रखने की सूचना महापालिका आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने बैठक में सभी अधिकारियों को दी , साथ ही कोरोना के संक्रमण कम होने के बावजूद दूसरी लहर के लिए सभी यंत्रो को तैयार रखने व सभी अस्पताल अपडेट रखने साथ ही कोरोना रोगियों की संख्या अचानक बढ़ने पर नागरिकों को तकलीफ ना हो इसलिए सभी स्वास्थ्य यंत्र , एम्बुलेंस , ऑक्सीजन , ऑक्सीजन बेड , एंटीजन और आर.टी. – पी.सी.आर. की जांच तथा सभी औषधीय व अन्य तैयार रखने की सूचना सभी विभागों और अधिकारियों की दी गई है शहर में मास्क न पहनें तथा सामाजिक दूरी का पालन नही करनें वाले लोगों पर दण्डात्मक कार्यवाई पिछले 10 दिन में विशेष मुहिम के दौरान की गई साथ ही शहर में साफ सफाई के कामों में लापरवाही न करके प्रतिदिन सड़क , सार्वजिनक शौचालय की साफ सफाई करने की सूचना सभी प्रभाग समितियों के सहाय्यक आयुक्तों को दिया गया , ठाणे महापालिका द्वारा विद्यलयों में 70 प्रतिशत शिक्षकों की आर.टी. – पी.सी.आर. जांच पूर्ण हो चुकी है साथ ही बचे हुए जांच को शीघ्र पूर्ण करने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई , साथ ही जांच के लिए सभी सेविकाओं की जानकारी तैयार रखने की सूचना आरोग्य विभाग को दिया गया , मेरा परिवार , मेरी जिम्मेदारी मुहिम के अनुसार कोरोना संक्रमण को लेकर नागरिकों में बड़े पैमाने पर जागृति फैलाने की सूचना सभी को दी गई , इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त (1) गणेश देशमुख , अतिरिक्त आयुक्त (2) संजय हरेवड़े व अन्य अधिकारी उपस्थित थे     |