कोरोना की वजह से ओम शिव काँवरिया ट्रस्ट का कावर यात्रा स्थगित 

डोंबिवली , ठाणे |  एक तरफ पुरे देश में कोरोना का कहर जारी है तो वही कोरोना की वजह से कई यात्राओं को स्थगित किया जा रहा है हमारे देश में श्रावण मॉस में भक्त कावर में गंगा जल लेकर सैकड़ो किलोमीटर का सफर तय कर भगवान शिव के शिवलिंग पर अर्पित करते है ताकि उनका मनोकामना पूर्ण हो सके ऐसी मान्यता है कि श्रवण मॉस में कावर में जल लेकर भगवान शिव को चढ़ाने से मनोकामना पूर्ण होती है ,  बता दे कि ओम शिव काँवरिया ट्रस्ट डोंबिवली द्वारा पिछले 21 वर्षो से लगातार श्रावण मॉस में पिंपलेश्वर महादेव मंदिर डोंबिवली से चलकर अंबरनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक करते थे तय समय के द्वारा इस वर्ष भी 18 जुलाई 2020 को यह यात्रा निकाली जानी थी लेकिन कोरोना के कहर को देखते हुए इस वर्ष इस यात्रा को निरस्त कर दिया गया है |

इस संस्था के संस्थापक इंद्रजीत शर्मा (स्वामी जी ) ने बताया कि इस यात्रा को इस वर्ष निरस्त किया जा रहा है क्यों की कोरोना के इस महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही है जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया ताकि लोग सुरक्षित रह सके तो वही इंद्रजीत शर्मा ने लोगो से अपील किया कि इस वर्ष वो अपनी पूजा अपने घर में करे और जरुरत ना हो तो घर से बाहर ना निकले ताकि इस कोरोना महामारी से जंग हमारा देश जल्द जीत सके |