कोरोना के कहर को लेकर पुलिस आयुक्त फणसलकर हुए कठोर

ठाणे | पूरे राज्य में कोरोना को लेकर स्थिति चिंतनीय है ऐसी स्थिति में राज्य सरकार ने दो दिन पूरी तरह लॉकडाउन की घोषणा की है जिसे देखते हुए ठाणे मनपा प्रशासन , जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य प्रशासन पूरी तरह एलर्ट की स्थिति पर है जबकि ठाणे पुलिस राज्य सरकार के निर्देश पर सौ प्रतिशत अमल करवाने नागरिकों को सलाह दे रही है इसी क्रम में ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने ठाणेकरों से आग्रह किया है कि नागरिक दो दिन अपने को किसी तरह घर पर ही रखें , उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कोई बेवजह घर से बाहर निकला तो पुलिस को कठोर भूमिका का निर्वहन करना पड़ेगा  |

विदित हो कि कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने दो दिनों का लॉकडाऊन घोषित किया है जिस पर अमल करने के लिए हर नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है इन बातों का जिक्र करते हुए विवेक फणसालकर का कहना है कि सोमवार से शुक्रवार तक जनजीवन सामान्य रहेगा लेकिन उसके दो दिन पहले लॉकडाऊन का पालन करना हर ठाणेकरों का निजी कर्तव्य है कहा गया है कि शुक्रवार की शाम आठ बजे से लेकर शनिवार और रविवार दो दिन पूरी तरह से लॉकडाऊन लगा रहेगा , इस अवधि के दौरान लोग घर से नहीं निकलें लेकिन सोमवार से शुक्रवार फिर जनजीवन सामान्य रहेगा , इस लॉकडाऊन का उद्देश्य कोरोना कहर को कम करना है फणसलकर ने कहा कि ऐसी स्थिति में आवश्यक कार्य हेतु ही कोई व्यक्ति घर से बाहर निकले बेवजह यदि कोई घर से निकला तो उस पर पुलिसिया कार्रवाई संभव है इससे कोई भी इंकार नहीं करें संबंधितों के खिलाफ पुलिस ही नहीं बल्कि मनपा प्रशासन , जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग भी कार्रवाई कर सकता है फणसलकर ने इसके साथ ही कहा है कि यदि कोई व्यक्ति अपने निजी वाहन की आड़ में बिना किसी आवश्यक काम के बाहर निकलता है तो जप्ती की स्थिति आ सकती है ठाणेकों से आग्रह किया गया है कि वे शनिवार और रविवार दो दिन अपने घर में ही रहकर बिताएं , अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई का शिकार होना पड़ सकता है यह समय प्रशासन को सहयोग देने का है साथ ही सरकार के आदेश पर अमल करना हर नागरिकों का कर्तव्य है ठाणेकरों से आग्रह किया गया है कि वे कोरोना की संवेदनशील स्थिति में प्रशासन को हर संभव अपना सहयोग दें ताकि कोरोना कहर को किसी तरह रोका जा सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *