कोरोना के खिलाफ भविष्य की रणनीति पर मंथन हुआ_CMG TIMES

नौतनवा / महाराजगंज  |   आज नौतनवा मे नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत जिलाधिकारी डॉ0 उज्जवल कुमार के आदेश के अनुपालन में वैश्विक वायरस किरोना के रोकथाम हेतू गठित निगरानी समिति की प्रथम बैठक नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान की अध्यक्षता में उनके कैम्प कार्यालय पर आज सकुशल संम्पन्न हुई , इस बैठक में कोरोना के खिलाफ भविष्य की रणनीति पर मंथन हुआ तथा लोगो को जागरूक करने के तरीके पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे  बैठक में यह कहा गया कि नगर या मोहल्ले में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सूचना प्रशासन को अवगत कराया जाय ताकि उन्हें कोरेण्टाइन किया जा सके ।

इस अवसर पर गुड्डू खान ने कहा कि आज के परिवेश में कोरोना जिस तेजी के साथ अपना पाव पसार रहा है उसको देखते हुए समिति के पदाधिकारीयो का दायित्व बढ़ जाता है और जब तक सभी लोग संगठित होकर इस वैश्विक वायरस के खिलाफ साथ नही देंगे तब तक हमारी मेहनत सफल नही हो पाएगी इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष व वार्ड सभासद , वृजेश मणि त्रिपाठी , शाहनवाज रवान , रमेश कुमार प्रभारी कोरोना , प्रमोद पाठक , आँगनबाणी सूपरवाइजर सुनीता , एन0एम मीरा सिंह , दुर्गावती देवी के अलावा आँगनबाणी कार्यकत्री उपस्थित रहे ।

नौतनवा से विजय गुप्ता की रिपोर्ट