कोरोना को पीछे छोड़ , मनरेगा ने पकड़ी रफ्तार

महजुदा , भदोही  । कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगों में जोश दिखने लगा है , इस समय लाॅक डाउन का पालन करने के लिए लोग घरों में ही कैद हैं , वहीं मनरेगा में शासन के निर्देश पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए काम कराने के निर्देश के बाद गांवों काम गति पकड़ने लगा है , इस समय कोरोना महामारी में मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को आर्थिक समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए शासन ने आदेश जारी कर गांवों में मनरेगा योजना के तहत काम शुरू कराने का निर्देश दिया है , साथ ही कार्यस्थल पर शारीरिक दूरी का पालन कराने का निर्देश भी दिया है ।
सुरियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत महजुदा गांव में जॉब कार्ड धारकों को काम देने के उद्देश्य से महजुदा से महदेपुर को जाने वाली मार्ग का कार्य शुरू कराया गया है , खंड विकास अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना व पिछले रुके हुए कार्य को कराने के लिए शासन ने निर्देश दिए हैं , आदेश है कि श्रमिक एक दूसरे से कम से कम दो मीटर की दूरी पर रहते हुए काम करें , जॉब कार्ड धारक श्रमिकों के खातों में पैसा डाले जाएंगे , ग्राम प्रधान जय प्रकाश यादव ने बताया कि गांव के कुछ मार्ग , नाला का निर्माण कार्य लॉक डाउन के चलते स्थगित कर दिया गया था , शासन के निर्देश पर पुनः शुरू कराया गया है  ।