कोरोना टीका के लिए नागरिकों को रुला रही है मोदी सरकार

ठाणे | ठाणे के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है कांगेसियों का कहना है कि एक और कोरोना से लडऩे का दृढ़ संकल्प केंद्र की मोदी सरकार व्यक्त कर रही है तो दूसरी ओर राज्यों को दिया गया आश्वासन भी पूरा नहीं कर रही है महाराष्ट्र के साथ अन्याय हो रहा है यहां टीका उपलब्ध नहीं होने के कारण नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है स्थिति ऐसी है कि गरीब आदमी चाह कर भी निजी अस्पतालों में जाकर कोरोना टीका नहीं लगवा सकते है वही दूसरी ओर केंद्र सरकार ने इस बात की भी घोषणा की थी कि देश के सभी नागरिकों को फ्री में कोरोना टीका उपलब्ध कराया जाएगा , इन बातों का जिक्र करते हुए कांग्रेस के प्रदेश कमेटी सदस्य राजेश जाधव ने केंद्र सरकार की कार्यशैली पर एक सवाल खड़ा किया है उनका कहना है कि केंद्र सरकार राज्य के साथ भेदभाव कर रही है |

राजेश जाधव का कहना है कि ठाणे शहर में स्थित 56 केंद्रों पर कोरोना टीका लगाया जा रहा था लेकिन टीके उपलब्ध नहीं होने के कारण टीकाकरण अभियान पूरी तरह ठप है और अमीर व्यक्ति निजी अस्पतालों में जाकर 780 रुपए में कोरोना टीका लगवा लेंगे लेकिन उन गरीबों का क्या होगा जो कोरोना के कारण गंभीर आर्थिक परिस्थिति में अपने जीवन का निर्वाह कर रहे है इन बातों का हवाला देते हुए राजेश जाधव ने कहा है कि जल्द से जल्द ठाणे जिले को पर्याप्त कोरोना टीका उपलब्ध कराया जाए अन्यथा इसका शिकार गरीब लोग ही होंगे , उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि एक ओर निजी अस्पतालों में कोरोना टीका पर्याप्त उपलब्ध है तो सरकारी केंद्रों पर इस टीके की कमी किस कारण से हो रही है उनका कहना है कि यह संवेदनशील मामला है एवं ठाणे जिले के अंतर्गत जितने शहर और उपनगर हैं वहां कोरोना टीकाकरण पूरी तरह बंद है तथा जाधव का कहना है कि टीके की कमी कहीं राजनीतिक साजिश तो नहीं है यदि ऐसी बात नहीं रहती तो शायद टीके की कमी महसूस नहीं होती वही दूसरी ओर कोरोना के डर के कारण आम लोग अपने अपने जीवन की रक्षा के लिए जल्द से जल्द कोरोना टीका लगाने विवश हो रहे हैं इस अवसर का फायदा निश्चित तौर पर निजी अस्पतालों को मिलेगा जहां कोरोना टीका उपलब्ध है इस बारे में केंद्र सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना टीकाकरण अभियान को बाधित किया जाना यह ठाणे जिले के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए घातक होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *