कोरोना ने लाया तंत्रज्ञान के करीब :-फडणवीस

ठाणे | महाराष्ट्र के पूर्व सी.एम. और वर्तमान में विरोधी पक्षनेता देवेंद्र फडणवीस ने ठाणे में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोरोना संकट ने देश को तंत्रज्ञान के करीब लाया , जिस कारण आम भारतीय अधिक से अधिक इंटरनेट का उपयोग करने लगे लेकिन इसके साथ ही अब इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता देश के साथ ही महाराष्ट्र को भी है ठाणे विधायक संजय केलकर के संस्कार संस्था द्वारा संस्कार स्टडी क्लाऊड फ्री शैक्षणिक उपक्रम का फडणवीस के हाथों उद्घाटन किया गया इसी दौरान उन्होंने उक्त बातें कही |

विदित हो कि कोरोना के कारण लोगों को उपजीविका की गंभीर समस्या हुई , जिस कारण बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई बाधित हुई थी , इस समस्या को देखते हुए ही विधायक संजय केलकर ने संस्कार स्टडी क्लाऊड उपक्रम का शुभारंभ किया है बताया गया है कि पहली से दसवीं कक्षा के करीब दस हजार विद्यार्थी इस उपक्रम का फ्री में यानी बिना शुल्क अदा किए लाभ ले पाएंगे , ये बातें फडणवीस ने उपक्रम के लोकार्पण के दौरान कही , इस मौके पर भाजपा ठाणे शहर जिला अध्यक्ष निरंजन डावखरे , विधायक गणपत गायकवाड , विधायक कुमार आयलानी , प्रदेश महिला उपाध्यक्षा अँड. माधवी नाईक , प्रदेश सचिव संदीप लेले , टी.जे.एस.बी. के विद्याधर वैशंपायन , उद्योजक तथा समतोल फाऊंडेशन के ट्रस्टी  एच. हरिहरन , मो. ह. विद्यालय के राजेंद्र राजपूत आदि के साथ ही भाजपा पदाधिकारी व नगरसेवक के साथ ही कार्यकर्ता आदि भी उपस्थित थे , इस कार्यक्रम का सूत्र संचालन ऋशीकेश दंडे ने किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *