कोरोना पाजेटिव की शंका में शव को जलाये जाने को लेकर रामपुर घाट पर हंगामा

गोपीगंज / भदोही । नगर क्षेत्र के गंगा तट रामपुर घाट पर कोरोना पाजेटिव शव होने की आशंका में घाट पर मौजूद अग्नि देने वालों को जब यह आशंका हुई कि मृतक का शव कोरोना पाजेटिव है , तो हंगामा कर दिये।और उसे वहां जलाये जाने से रोक दिया गया , इसकी जानकारी आस-पास के ग्रामीणों को पता चला तो भारी संख्या में लोग पहुंच गए और शव जलाने वालों को भगा दिये , जिस पर शव को लेकर मृतक परिजनों द्वारा गंगा पार ले जाया गया तो वहाँ के ग्रामीणों ने भी भगा दिया ।

जिसकी सूचना पूर्व प्रधान आद्याशंकर तिवारी ने पुलिस को दी , घटना की सूचना मिलते ही गंगा तट पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर सभी शव का अंतिम संस्कार कराया  , इस संबंध में पत्रकारों ने जब कोतवाल प्रभारी से जानकारी लेनी चाही कि क्या यह कोरोना पासेटिव थे ? तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया , नकरात्मक रुप से कहा कि इन युवकों को हार्ट अटैक आया था , जिसके कारण मौत हुई है , उन्होंने नाम-पता भी बताने से इनकार किया जब कि शव के साथ दो ब्यक्ति पी पी ई किट में पिकअप मालवाहक में लेकर आये थे  ।