कोली परिवार को मिलता रहेगा कांग्रेसी प्यार

ठाणे | ठाणे के पूर्व विधायक कांति कोली का दुखद निधन शहर में कांग्रेस के लिए भारी झटका है इस सत्य से इनकार नहीं किया जा सकता है लेकिन इसके साथ ही कोली परिवार के लिए भी यह दुखदाई घड़ी है ऐसी घड़ी में पूरी दृढ़ता के साथ कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के साथ ही स्थानीय नेतृत्व की सद्भावना कोली परिवार के साथ है इन बातों का जिक्र राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने किया विदित हो कि पूर्व विधायक कांति कोली के आकस्मिक निधन के बाद वे कोली परिवार को सांत्वना देने उनके घर आए थे इस अवसर पर ठाणे शहर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण , कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कानडे , प्रदेश महासचिव मनोज शिंदे , वरिष्ठ कामगार नेता मोहन तिवारी और कांग्रेस प्रवक्ता सचिन शिंदे , कॉन्ग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकुमार मोरे , ठाणे शहर महिला कांग्रेस अध्यक्षा शिल्पा सोनोने , शहर सचिव मनोज पांडे , यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आशीष गिरी , युवा नेता आशीष दुबे और महेश पाटिल आदि के साथ ही अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी इस मौके पर उपस्थित थे |

ठाणे आगमन के पश्चात राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात पूर्व विधायक स्वर्गीय कांति कोली के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी , इस अवसर पर स्वर्गीय कोली के पारिवारिक सदस्य और सगे संबंधी भी उपस्थित थे , थोरात ने मंगेश कोली और परेश कोली को सांत्वना दें , स्वर्गीय कोली के घर पहुंच कर बालासाहेब थोरात ने परिजनों को सांत्वना  दी इसके बाद ठाणे के शासकीय विश्रामगृह में थोरात ने स्थानीय नेतृत्व के साथ भी संक्षिप्त मुद्दों पर चर्चा की , इस दौरान ठाणे शहर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे , थोरात ने जाते जाते स्थानीय नेतृत्व को संकेत दिया कि आने वाला समय चुनौतीपूर्ण है चुनावों की तिथियां नजदीक आ रही है जिस कारण पदाधिकारी हो या कार्यकर्ताओं को अपनी उर्जा कांग्रेस को मजबूत बनाने में लगानी होगी , ठाणे शहर में हमारी उपस्थिति किसी भी चुनाव में सशक्तता के साथ रहेगी , यदि कोई भी यह सोचे कि कांग्रेस को बैसाखी की जरूरत है तो यह उनकी गलतफहमी है प्रदेश नेतृत्व इस बात का पहले ही संकेत दे चुका है कि कांग्रेस अपने दम पर किसी भी चुनाव में उतर सकती है और विदित हो कि ठाणे शहर में पूर्व विधायक स्वर्गीय कांति कोली की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया था , इसी शोक सभा में शामिल होने के लिए राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात का आगमन ठाणे शहर हुआ ठाणे शहर में आगमन के साथ ही राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात का सत्कार महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कामगार नेता मोहन तिवारी , मंदार शेलार , बाळासाहेब भुजबळ , अविनाश अदिवरेकर आदि ने किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *