कोल्हुई कस्बे में पकड़े गए तीन शातिर मोबाइल चोर

महराजगंज |      कोल्हुई कस्बे में बीती रात को तकरीबन दस बजे तीन शातिर मोबाइल चोरो को ग्रामीणों ने धर दबोचा बताते चले कि तीन चोरो की गुट एक साथ चल रही थी जो कि हीरो स्प्लेंडर से चौराहे पर अपना शिकार तलाश कर रहे थे लोटन रोड पर स्थित ओम बेकर्स नाम के दुकान मालिक ओम नामक व्यक्ति की मोबाइल जिसकी कीमत तक़रीबन 15 हज़ार हैं जिसे चोरी कर चोर भागने की कोशिस कर रहे थे ग्रामीणों की नज़र पड़ते ही ग्रामीणों ने चोरो को धर दबोचा और उनके बारे पूछताछ करने लगे पूछताछ के दौरान एक चोर ने अपना निवास स्थान विद्यायक चौराहा बताया जबकि दूसरे ने लेहड़ा बताया जिसमे से एक चोर ने अपना पूरा नाम नितेश कुमार गौतम और पिता का नाम सुरेश गौतम बताया पूछताछ के बाद जब ग्रामीण चोरो को पुलिस हवाले करने पहुचे तो चोर पुलिस को देखते ही वहाँ के एक ग्रामीण के ऊपर आरोप लगते हुए पुलिस से कहने लगा कि इसने मेरी सोने की माला छीन ली फिर ग्रामीणों ने पुलिस को अवगत भी कराया कि इस चोर के पास कोई सोने की माला थी ही नही फिर भी पुलिस ग्रामीणों की बात न सुनते हुए उस व्यक्ति को गिरफ़्तार कर थाने ले पहुंचे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाने पे ले जाने के बाद किसी की सिफारिश पर उस बेगुनाह को छोड़ कर पुलिस पकड़े हुए चोरो पर आगे की कार्यवाही कर रही हैं   |

फरेन्दा तहसील से अरशद अंसारी की रिपोर्ट